WPL: बैंगलोर ने मुंबई को दिया 156 रन का लक्ष्य, हैली मैथ्यूज ने लिए 3 विकेट
मुंबई इंडियंस के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले खेलते हुए 18.5 ओवरों के बाद सभी विकेट खोकर 155 रन बनाए हैं। बैंगलोर की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही और ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। मुंबई की ओर से सबसे सफल गेंदबाज हैली मैथ्यूज रही, जिन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए। बैंगलोर की पारी पर एक नजर डालते हैं।
बैंगलोर की रही खराब शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की खराब शुरुआत रही और टीम ने 43 के स्कोर तक 4 विकेट खो दिए। इस बीच अनुभवी सोफी डिवाइन (16) और कप्तान स्मृति मंधाना (23) कुछ कमाल नहीं कर सकी। इनके अलावा दिशा कसात और हीथर नाइट अपना खाता भी नहीं खोल सकी। शुरुआती 6 ओवरों के बाद बैंगलोर का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 47 रन हो गया।
दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हुई पेरी
मुश्किल घड़ी में नजर आ रही बैंगलोर के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष और ऑलराउंडर एलिसे पेरी ने चौथे विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी की। पेरी ने आते ही आक्रामक शॉट लगाए और अच्छी लय में नजर आ रही थी, लेकिन 7 गेंदों में 13 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गई। पेरी 71 के टीम स्कोर पर नौवें ओवर के दौरान रन आउट हुई थी।
ऋचा और कनिका ने की 34 रन की साझेदारी
ऋचा ने 26 गेंदों में 28 रन की पारी खेली। इस बीच उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्होंने कनिका आहूजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। कनिका ने 13 गेंदों में 22 रन की उपयोगी पारी खेली। निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आई श्रेयांका पाटिल (23) और मेगन शूट (20) ने भी अहम योगदान दिया।
ऐसी रही मुंबई की गेंदबाजी
अपने पहले मैच में 4 विकेट लेने वाली इशहाक ने आज भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 26 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किए। हैली मैथ्यूज ने 4 ओवरों में 28 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए। लेग स्पिनर अमेलिया केर ने 2 विकेट लिए। उन्होंने अपने 3.4 ओवरों में 30 रन दिए। नेट साइवर और पूजा वस्त्राकर को 1-1 विकेट हासिल हुए।