विंबलडन 2023, पुरुष एकल फाइनल: 20 वर्षीय कार्लोस अल्कराज ने नोवाक जोकोविच हराकर जीता खिताब
क्या है खबर?
विंबलडन 2023 के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में कार्लोस अल्कराज ने नोवाक जोकोविच को 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 से हराकर खिताब जीत लिया।
स्पेनिश स्टार अल्कराज का यह पहला विंबलडन खिताब है। इससे पूर्व उनका विंबलडन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2021 में आया था।
तब उन्हें खिताबी मुकाबले में उपविजेता रहकर ही संतोष करना पड़ा था। 2022 में वह चौथे स्थान पर रहे थे।
आइए खिताबी मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
अनुभवी जोकोविच और जोशीले अल्कराज के बीच ऐसे चला मुकाबला
फाइनल में दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुसार दमदार प्रदर्शन किया। जोकोविच ने पहला सेट आसानी से अपने नाम करते हुए 6-1 से जीत लिया।
उसके बाद अल्कराज ने वापसी करते हुए हुए दूसरा सेट 7-6 से जीत लिया। तीसरे सेट में युवा अल्कराज ने अपनी लय बरकरार रखते हुए 6-1 जीत दर्ज की।
चौथे सेट में जोकोविच ने दृढ़ता दिखाते हुए 6-3 से बाजी मार ली। 5वें सेट को अल्कराज ने 6-4 से जीतकर परचम लहरा दिया।
रिपोर्ट
विंबलडन खिताब जीतने वाले तीसरे स्पेनिश खिलाड़ी बने
अल्कराज विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाले और खिताब जीतने वाले तीसरे स्पेनिश खिलाड़ी बने हैं।
उनसे पहले साल 2008 और 2010 में राफेल नडाल ने खिताब जीता था। इसी तरह 1966 में खिताब पर कब्जा करने वाले मैनुएल सैंटाना फाइनल में पहुंचे थे।
2006 के फाइनल में नडाल (20 साल और 36 दिन) के बाद विंबलडन फाइनल में पहुंचने अल्कराज (20 साल 72 दिन) सबसे कम उम्र खिलाड़ी भी बने हैं।
रिपोर्ट
अल्कराज ने 2023 में हासिल की अपनी 47वीं टूर-स्तरीय जीत
अल्कराज ने अब सीजन की अपनी 47वीं टूर-स्तरीय जीत हासिल कर ली है।
इस जीत से इस साल ग्रैंड स्लैम में उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 12-1 हो गया है। कुल मिलाकर ग्रैंड स्लैम में उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 36-8 हो गया, जिसमें विंबलडन में 11-2 शामिल है।
जोकोविच के खिलाफ यह अल्कराज की दूसरी जीत है। वह उनके खिलाफ एक मुकाबला हार भी चुके हैं।
रिपोर्ट
अल्कराज का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब, 2021 में जीता था US ओपन
इस मुकाबले से पूर्व ग्रैंड स्लैम स्पर्धाओं में अल्काज की सबसे बड़ी उपलब्धि साल 2022 में US ओपन का खिताबी जीत रही थी।
इसके अलावा वह साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया ओपन और विंबलडन के फाइनल में हारकर खिताब जीतने से चूक गए थे।
2018 में अपने प्रोफेशनल टेनिस करियर की शुरुआत करने वाले अल्कराज ने अब तक 131 मैच जीते हैं और 35 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है।
रिपोर्ट
विंबलडन 2023 में कैसा रहा अल्काराज का प्रदर्शन?
अल्काराज ने अपने शुरुआती 2 मैचों में फ्रांस के जेरेमी चार्डी और अलेक्जेंड्रे मुलर को सीधे सेटों में हराया था।
तीसरे दौर में उन्होंने निकोलस जैरी को 6-3, 6-7, 6-3, 7-5 और प्री क्वार्टर फाइनल में इटली के माटेओ बेरेटिनी को 3-6, 6-3, 6-3, 6-3 से हराया था।
क्वार्टर फाइनल में उन्होंने होल्गर रून को 7-6, 6-4, 6-4 से और सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त डेनियल मेदवेदेव को 6-3, 6-3, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
रिपोर्ट
जोकोविच 8वां विंबलडन खिताब जीतने से चूके
ग्रैंड स्लैम फाइनल में जोकोविच का जीत-हार का रिकॉर्ड 23-12 का है।
उन्होंने इस साल क्रमशः ऑस्ट्रेलिया ओपन और फ्रेंच ओपन के फाइनल जीतकर अपना 22वां और 23वां खिताब हासिल किया था।
वह ग्रैंड स्लैम स्पर्धाओं में 35वीं बार फाइनल में पहुंचे थे, जो पुरुष एकल टेनिस इतिहास में सर्वश्रेष्ठ हैं।
जोकोविच ने 9वीं बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचने में सफलता हासिल की थी। इस हार के ग्रास कोर्ट प्रतियोगिता में उनका रिकॉर्ड 8-2 हो गया है।
रिपोर्ट
जोकोविच के नाम दर्ज हैं ये खास रिकॉर्ड
अल्कराज से हारने के बाद जोकोविच का ग्रैंड स्लैम स्पर्धाओं में जीत-हार का रिकॉर्ड 354-48 हो गया है। वहीं विंबलडन में उनकी जीत-हार का रिकॉर्ड 92-11 हो गया है।
इसके अलावा उनके पास क्रमशः ऑस्ट्रेलिया ओपन में 89-8 रिकॉर्ड, रोलांड गैरोस में 92-16 रिकॉर्ड और यूएस ओपन में 81-13 का रिकॉर्ड है।
जोकोविच ने अपने टेनिस करियर में अब तक 10 ऑस्ट्रेलिया ओपन, 3 फ्रेंच ओपन, 7 विंबलडन और 3 US ओपन ट्रॉफी जीती है।
रिपोर्ट
विंबलडन 2023 में जोकोविच का प्रदर्शन
जोकोविच ने पहले दौर में अर्जेंटीना के पेड्रो कैचिन के खिलाफ 6-3, 6-3, 7-6 से जीत दर्ज की थी।
इसके बाद अगले 2 मैचों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन और स्विजरलैंड के स्टैन वावरिंका के खिलाफ सीधे सेटों में जीत दर्ज की थी।
प्री क्वार्टर फाइनल में उन्होंने पोलैंड के ह्यूबर्ट हर्काज को 7-6, 7-6, 5-7, 6-4 से हराया था। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने एंड्री रुबलेव के खिलाफ 4-6, 6-1, 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की।