US ओपन 2022: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों महिला खिलाड़ियों की जानकारी
इस समय खेला जा रहा US ओपन अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्विएटेक ने क्वार्टर फाइनल में जेसिका पेगुला को हराया है। उनका सामना सेमीफाइनल में आर्यना सबलेंका से होगा। वहीं ओन्स जबूर और कैरोलिन गार्सिया दूसरे सेमीफाइनल में एक-दूसरे के सामने चुनौती पेश करेंगे। इस बीच हम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों महिला खिलाड़ियों के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
US ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी फ्रेंच महिला बनी गार्सिया
गार्सिया ने कोको गॉफ को 6-3, 6-4 से हराकर किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहली बार जगह बनाई है। गार्सिया इस समय 13 मैचों से अजेय बनी हुई है। WTA के अनुसार 2017 के बाद से अपना पहला बड़ा क्वार्टर फाइनल खेल रही गार्सिया अब ओपन एरा में US ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली तीसरी फ्रेंच महिला बन गई है। वह एमिली मौरेस्मो (2002 और 2006) और मैरी पियर्स (2005) की सूची में शामिल हो गई हैं।
इस साल गार्सिया ने जीत लिए हैं 40 मैच
WTA के अनुसार अगर कैरोलिन गार्सिया अपना सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लेती है तो वह 2005 के बाद से US ओपन फाइनल में जगह बनाने वाली पहली फ्रांसीसी महिला बन जाएंगी। गार्सिया ने इस साल अब तक 40 मैच जीते हैं जबकि 15 में हार झेली है। वहीं ग्रैंड स्लैम में कुल मिलाकर गार्सिया ने अपने जीत-हार के रिकॉर्ड को 53-41 तक सुधार लिया है। US ओपन में उन्होंने 15 मैच जीते हैं जबकि नौ हारे हैं।
जबूर ने अजला के खिलाफ जीता अपना तीसरा मैच
ओन्स जबूर ने अपने क्वार्टर फाइनल में अजला टोमलजानोविक को 6-4, 7-5 से हराया। उन्होंने अजला के खिलाफ अपना लगातार तीसरा मैच जीता है। क्वार्टर फाइनल की बात करें तो जबूर ने अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ चार ऐसेस लगाए। उन्होंने मैच में दो डबल फॉल्ट किए जबकि अजला ने नौ डबल फॉल्ट किए। जबूर ने 44 सर्विस पॉइंट्स जीते जबकि अजला 34 सर्विस पॉइंट्स ही जीत सकी थी।
जबूर ने रचा इतिहास
इसके साथ ही जबूर ओपन एरा में यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी महिला बन गई हैं। ग्रैंड स्लैम में उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 37-21 है। उन्होंने ग्रैंड स्लैम स्पर्धाओं में अपने दूसरे सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। उन्हें इस साल से पहले लगातार तीन बार तीसरे दौर से बाहर होना पड़ा था। 2022 में जबूर ने अब तक 43 मैच जीत लिए हैं जबकि 13 में उन्हें हार मिली है।
सबलेंका ने प्लिस्कोवा को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
आर्यना सबलेंका ने कैरोलिना प्लिस्कोवा को 6-1, 7-6 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सात ऐसेस लगाए। सबलेंका ने 43 सर्विस पॉइंट जीते जबकि प्लिस्कोवा 37 ही जीत सकी। प्लिस्कोवा ने मैच में छह डबल फॉल्ट किए जबकि सबलेंका ने डबल फॉल्ट किए। सबलेंका ने अब प्लिस्कोवा के खिलाफ अपनी जीत-हार का रिकॉर्ड 3-2 कर दिया है।
लगातार दूसरे US ओपन सेमीफाइनल में पहुंची सबलेंका
सबलेंका अब ग्रैंड स्लैम में अपने करियर के तीसरे सेमीफाइनल में पहुंच गई है। वह US ओपन के लगातार दूसरे सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। US ओपन में उनका 15-4 जीत-हार का रिकॉर्ड है। 2022 में सबलेंका का 29-17 का जीत-हार का रिकॉर्ड है।
स्विएटेक ने पेगुला को हराया
इगा स्विएटेक ने US ओपन 2022 के क्वार्टर फाइनल में जेसिका पेगुला को 6-3, 7-6 से हराकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। दोनों खिलाड़ियों ने मैच में एक-एक एसेस लगाए और तीन-तीन डबल फॉल्ट किए। स्वीटेक पहले सर्व पर 50% जीत हासिल करने में सफल रही। उन्होंने पेगुला के खिलाफ अपना तीसरा मैच जीता है जबकि इस बीच उन्हें सिर्फ एक बार हार झेलनी पड़ी है।
स्विएटेक ने इस साल ग्रैंड स्लैम में 19 मैच जीत लिए हैं
स्विएटेक का अब इस साल ग्रैंड स्लैम में 19-2 का रिकॉर्ड है। इससे पहले उन्होंने फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने US ओपन में अब तक 11 जीत दर्ज की है जबकि तीन में हार झेली है। वहीं ग्रैंड स्लैम में स्विएटेक ने 49 मैच जीते हैं जबकि 12 हार झेली हैं। WTA के अनुसार स्विएटेक 2016 में सेरेना विलियम्स के बाद से US ओपन महिला एकल सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली नंबर एक वरीयता प्राप्त है।