टोक्यो ओलंपिक: निशिकोरी को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने गुरुवार को टोक्यो ओलंपिक के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जापान के केई निशिकोरी को मात दी है। जोकोविच ने निशिकोरी को 6-2, 6-0 से हराकर सीधे सेटों में जीत हासिल की है। इस जीत के साथ जोकोविच स्वर्ण पदक का पीछा करते हुए टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। एक नजर डालते हैं उनकी उपलब्धियों पर।
जोकोविच का 2021 में जीत-हार का रिकॉर्ड 38-3 का है
20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने 2021 में अब तक चार खिताब (ऑस्ट्रेलियाई ओपन, रोला गैरां, विंबलडन और बेलग्रेड 2) जीतकर अपने जीत-हार का रिकॉर्ड 38-3 का कर लिया है। साथ ही, सर्बियाई दिग्गज ने निशिकोरी के खिलाफ अपने हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को और भी बेहतर कर दिया है। टोक्यो में आज की जीत के साथ जोकोविच, निशिकोरी से 17-2 के बड़े अंतर से आगे हैं।
जोकोविच ने जीत का सिलसिला 22 मैचों तक बढ़ाया
जोकोविच ने अपनी जीत के सिलसिले को बढ़ाकर 22 तक पंहुचा दिया है। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ने बेलग्रेड में चार मैच, फ्रेंच ओपन और विंबलडन में सात-सात और अब टोक्यो में चार मैच जीत लिए हैं।
गोल्डन ग्रैंडस्लैम के करीब हैं जोकोविच
नोवाक जोकोविच टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने के प्रबल दावेदार हैं। अगर वे अगले दो मैच जीतने में कामयाब होते हैं तो 'गोल्डन ग्रैंडस्लैम' का सपना सच करने के बेहद करीब पहुंच जाएंगे। टेनिस में जब कोई खिलाड़ी एक ही साल में चारों ग्रैंडस्लैम और ओलंपिक गोल्ड जीते, तो इसे 'गोल्डन ग्रैंडस्लैम' कहा जाता है। हालांकि, इसके लिए उन्हें ओलंपिक गोल्ड के बाद साल का आखिरी यूएस ओपन भी जीतना पड़ेगा।
टोक्यो ओलंपिक में फिलहाल ऐसा रहा है जोकोविच का प्रदर्शन
टोक्यो ओलंपिक में जोकोविच ने अपने सारे मुकाबले आसानी से जीत लिए हैं। जोकोविच ने पहले दौर में बोलीविया के ह्यूगो डेलियन को 6-2, 6-2 से हराया था। उन्होंने दूसरे दौर में जर्मनी के जेन लेनार्ड स्ट्रफ को 6-4, 6-3 से हराया है। इसके बाद तीसरे दौर में स्पेन के एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 6-3, 6-1 से हराया। अब, उन्होंने जापान के निशिकोरी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।