
विंबलडन 2021: रूस के डेनियल मेदवेदेव के करियर पर एक नजर
क्या है खबर?
दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने 'हाले ओपन' में पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।
हार के बावजूद, रूसी खिलाड़ी 28 जून से शुरू से होने वाले विंबलडन 2021 में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
हाल ही में फ्रेंच ओपन 2021 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले मेदवेदेव अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में हैं।
हम उनके करियर पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
हाले ओपन में मेदवेदेव को जेन-लेनार्ड स्ट्रफ के हाथों 6-7 (6-8), 3-6 से हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले, उन्होंने फ्रेंच ओपन 2021 के क्वार्टर फाइनल में स्टेफानोस सिट्सीपास से 3-6, 6-7 (3-7), 5-7 से शिकस्त झेली थी।
विशेष रूप से, मेदवेदेव ने रोलां गैरां में अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराकर अपनी पहली जीत हासिल की थी।
इस सीजन में उन्होंने अब तक 22 मैच जीते हैं जबकि सात में उन्हें हार मिली है।
विंबलडन
विंबलडन में ऐसा रहा है मेदवेदेव का प्रदर्शन
मेदवेदेव 2016 में विंबलडन के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश नहीं कर सके थे।
वह एक साल बाद ऐसा करने में सफल रहे, लेकिन दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, मेदवेदेव ने स्टेन वावरिंका के खिलाफ शानदार जीत हासिल की।
अगले दो संस्करणों में रूसी खिलाड़ी तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे थे।
उन्होंने विंबलडन में अब तक पांच मैच जीते हैं जबकि तीन में उन्हें हार मिली है।
ग्रैंड स्लैम
मेदवेदेव ने ग्रैंड स्लैम में जीते हैं 35 मैच
अब तक मेदवेदेव का ग्रैंड स्लैम में जीत-हार का रिकॉर्ड 35-17 का है। इन मैचों में उनका जीत प्रतिशत 67 है।
उन्होंने सबसे अच्छा प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 में किया, जिसमें वह उपविजेता रहे थे।
उन्होंने फाइनल से पहले एंड्री रुबलेव और सिट्सीपास पर जीत दर्ज की।
हालांकि, नोवाक जोकोविच की चुनौती को पार नहीं कर सके और पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से चूक गए।
जानकारी
यूएस ओपन 2019 में उपविजेता बने थे मेदवेदेव
मेदवेदेव ने 2019 के बाद से कम से कम एक ग्रैंड स्लैम का क्वार्टर फाइनल खेला है। वह यूएस ओपन 2019 का फाइनल स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल से हार गए। 2020 के सीजन में, वह सेमीफाइनल में डोमिनिक थिएम से हार गए थे।
उपलब्धि
मेदवेदेव की अन्य उपलब्धियां
इस साल की शुरुआत में, मेदवेदेव एटीपी रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ नंबर दो स्थान पर पहुंच गए।
वह जुलाई 2005 के बाद से 'बिग 4' (जोकोविच, नडाल, फेडरर और मरे) के अलावा शीर्ष दो स्थानों में से किसी एक पर कब्जा करने वाले पहले खिलाड़ी बने।
मेदवेदेव ने 2020 के अपने आखिरी 10 मैच और 2021 में पहले 10 मैच जीते, जिसमें 12 जीत उन्होंने टॉप-10 खिलाड़ियों के खिलाफ हासिल की थी।