US ओपन: 32 सालों में फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा पुरुष बने कार्लोस अल्कारेज
स्पेन के 19 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने बीते शुक्रवार की रात को इतिहास बना दिया। उन्होंने अमेरिका के फ्रांसेस टिफो को US ओपन के सेमीफाइनल में हरा दिया है। पांच सेट तक चले इस मुकाबले को जीतने के बाद अल्कारेज अपने पहले ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत के काफी करीब पहुंच गए हैं। इसके साथ ही वह विश्व के नंबर पुरुष खिलाड़ी बनने के भी करीब हैं।
चार घंटे से अधिक चला जोरदार मुकाबला
अल्कारेज और टिफो के बीच चार घंटे से अधिक समय तक मुकाबला चला और दोनों ने एक-दूसरे को काफी टेस्ट किया। पहले सेट में काफी करीबी अंतर होने के साथ टिफो को जीत मिली थी। इसके बाद अल्कारेज ने अगले दो सेट लगातार अपने नाम किए। टिफो ने वापसी करते हुए चौथा सेट जीता और मैच को रोमांचक बना दिया। हालांकि, अल्कारेज ने शानदार खेल दिखाते हुए आखिरी सेट जीतकर मैच अपने नाम किया।
टिफो ने दी थी नडाल को मात
टिफो ने चौथे राउंड के मैच में दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल को 6-4, 4-6, 6-4, 6-3 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था। इसके बाद क्वार्टर-फाइनल में उन्होंने एंडी रुब्लेव को सीधे सेटों में हराया था। 2006 के बाद वह US ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बने थे। 1996 के बाद वह फाइनल में जाने वाले पहले अमेरिकन ब्लैक प्लेयर बनने की कगार पर थे।
अल्कारेज ने हासिल की ये उपलब्धि
ATP के अनुसार अल्कारेज अब पीट सम्प्रास के बाद US ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। अल्कारेज ने अब संयुक्त रूप से 13 घंटे और 28 मिनट तक चले लगातार तीन मुकाबले ऐसे जीत, जो पांच सेट तक चले हैं। 19 वर्षीय अल्कारेज ने सिनर के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच को पांच घंटे 15 मिनट तक खेला, जो US ओपन के इतिहास में अब तक का दूसरा सबसे लम्बा मैच है।
इस साल शानदार रहा है अल्कारेज का प्रदर्शन
2022 में अल्कारेज 50 मैच जीत चुके हैं और ऐसा करने वाले इकलौते पुरुष खिलाड़ी हैं। इस साल उन्होंने 50 मैच जीते हैं और नौ में उन्हें हार मिली है। अल्कारेज ने रियो ओपन में पहली बार ATP 500 फाइनल में जगह बनाई थी और खिताब को अपने नाम किया था। मियामी ओपन में उन्होंने पहली बार मास्टर्स 1000 फाइनल में जगह बनाई थी और खिताब जीतने में सफल रहे थे।