दूसरा टी-20: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को 6 विकेट से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही मेजबानों ने 2 मैचों की सीरीज पर क्लीन स्वीप करते हुए 2-0 से कब्जा जमा लिया।
इससे पूर्व दोनों टीमों के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज पर अफगानिस्तान ने 2-1 से कब्जा जमाया था।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
दूसरे टी-20 मैच का लेखा-जोखा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम ने 17 ओवरों में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए। टीम की ओर से अजमतुल्लाह ओमरजाई (25) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी बांग्लादेश टीम ने 16.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 119 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
टीम की ओर से लिटन दास ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए।
रिपोर्ट
बारिश ने बिगाड़ा मैच का मजा, मेजबानों को मिला संशोधित लक्ष्य
इस मुकाबले में बारिश की वजह से काफी खेल बर्बाद हुआ। हालांकि, इससे मेजबान टीम को तो फायदा ही हुआ।
अफगानिस्तान पारी के दौरान 17 ओवर का खेल हुआ था कि तेज बारिश शुरू हो गई। इसके बाद काफी देर तक मैच रोकना पड़ा।
इसके बाद जब काफी देर बात बारिश रुकी तो अंपायर्स ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्लादेश को 17 ओवर में 119 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया।
रिपोर्ट
बांग्लादेश ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
बांग्लादेश ने इस मुकाबले को अपनी शानदार बल्लेबाजी से बेहद आसान बना दिया। हालांकि, बाद में टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई लेकिन अंतत जीत हासिल हुई।
सलामी बल्लेबाजों लिटन और अफीफ होसेन ने पहले विकेट के लिए 55 गेंदों में 67 रन की साझेदारी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी।
विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन ने 36 गेंदों में 35 रन बनाए और अफीफ ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्कों की मदद से 24 रन बनाए।
रिपोर्ट
तस्कीन अहमद के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 विकेट पूरे
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए इसे यादगार बना दिया। तस्कीन में मैच में 33 रन देकर 3 विकेट लिए।
उन्होंने इस मैच के दौरान अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 विकेट के आंकड़े को पार कर लिया। वह ऐसा करने वाले अपने देश के तीसरे गेंदबाज बने।
टी-20 क्रिकेट में उनसे अधिक विकेट लेने वाले बांग्लादेशी गेंदबाजों में शाकिब अल हसन (138) पहले और मुस्तफिजुर रहमान (101) दूसरे नंबर पर हैं।