US ओपन 2022: स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने जीता खिताब, फाइनल में कैस्पर रूड को हराया
स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने रविवार को पुरुष एकल फाइनल में कैस्पर रूड को हराकर US ओपन 2022 का खिताब जीत लिया है। यह उनके युवा करियर का पहला ग्रैंड स्लैम है। फाइनल मैच में अल्कराज ने 6-4, 2-6, 7-6(1), 6-3 से जीत दर्ज की। 2005 में फ्रेंच ओपन जीतने वाले राफेल नडाल के बाद अल्कराज सबसे कम उम्र के ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन गए हैं। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
दूसरे सबसे युवा चैंपियन बने अल्कराज
19 साल और 129 दिनों में अल्कराज ओपन एरा में US ओपन खिताब जीतने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। वह केवल पूर्व महान खिलाड़ी पीट सम्प्रास से पीछे हैं, जिन्होंने 19 साल और 15 दिन की उम्र में US ओपन 1990 में जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही अल्कराज ने लेटन हेविट का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 2001 में 20 साल और 187 दिनों में साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम जीता था।
न्यूजबाइट्स प्लस
Opta के अनुसार अल्कराज 1968 में आर्थर ऐश और 1969 में रॉड लेवर के बाद अपने पहले या दूसरे मुख्य ड्रॉ में US ओपन खिताब जीतने वाले ओपन एरा में सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
नंबर एक खिलाड़ी बने अल्कराज
इस खिताब के साथ ही अल्कराज अब ATP रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने डेनियल मेदवेदेव को पीछे छोड़ दिया है। स्पेन के युवा खिलाड़ी अल्कराज अब ATP रैंकिंग इतिहास (1973 से) में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले हेविट (नवंबर 2001 में 20 साल और नौ महीने) ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे ।
US ओपन में शानदार रहे हैं अल्कराज के आंकड़े
अल्कराज का अब ग्रैंड स्लैम में 24-7 का जीत-हार का रिकॉर्ड हो गया है, जिसमें US ओपन में 11 जीत और एक हार शामिल है। उन्होंने पिछले साल US ओपन में पदार्पण किया था और क्वार्टर में जगह बनाई थी। इससे पहले इसी साल फ्रैंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। अल्कराज ने इस साल ग्रैंड स्लैम में 15 मैच जीत लिए हैं जबकि तीन में हारे हैं।
जोकोविच का यह कारनामा दोहराने में सफल रहे अल्कराज
ATP के अनुसार अल्कराज 2019 में नोवाक जोकोविच के बाद ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए मैच प्वाइंट बचाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। जोकोविच ने 2019 विंबलडन फाइनल में अनुभवी रोजर फेडरर के खिलाफ दो पॉइंट्स बचाए थे।