LOADING...
ICC टेस्ट चैंपियनशिप का क्या होगा, क्या फाइनल का समय बढ़ाना हो सकता है हल?

ICC टेस्ट चैंपियनशिप का क्या होगा, क्या फाइनल का समय बढ़ाना हो सकता है हल?

लेखन Neeraj Pandey
Jun 29, 2020
08:10 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस का प्रभाव इंटरनेशनल क्रिकेट पर बुरी तरह पड़ा है और कई द्विपक्षीय सीरीज़ को स्थगित कर देना पड़ा है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) चाहती है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टेस्ट चैंपियनशिप के समय को बढ़ा दे। कोरोना के कारण बांग्लादेश को आठ टेस्ट गंवाने पड़े हैं और इसी कारण उनका बोर्ड टेस्ट चैंपियनशिप के समय को बढ़ाने की मांग कर रहा है।

शुरुआत

पिछले साल हुई थी टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत

ICC ने टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण की शुरुआत पिछले साल जुलाई में किया था। फॉर्मेट के हिसाब से नौ टीमों को 27 सीरीज़ खेलनी थीं जिसमें कुल 71 टेस्ट मैच खेले जाने थे। इन सभी मैचों और सीरीज़ को दो साल तक खेला जाना था और फिर अंक-तालिका में टॉप-2 पर रहने वाली दो टीमें जून 2021 में लॉर्ड्स में चैंपियनशिप के पाइनल में भिड़तीं।

प्वाइंट्स मिलने का तरीका

इस तरह टीमों को दिए जाते हैं चैंपियनशिप में प्वाइंट्स

दो मैचों की सीरीज में एक जीत पर 60 और ड्रॉ पर 20 प्वाइंट मिलेंगे तो वहीं तीन मैचों की सीरीज में जीत पर 40 और ड्रॉ पर 13 प्वाइंट मिलेंगे। चार मैचों की सीरीज में जीत पर 30 और ड्रॉ पर 10 प्वाइंट दिए जाएंगे। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में एक जीत पर 24 प्वाइंट तो वहीं ड्रॉ पर 8 प्वाइंट दिए जाएंगे। एक सीरीज में अधिकतम 120 प्वाइंट हासिल किए जा सकते हैं।

Advertisement

रद्द या स्थगित हुई सीरीज़

कोरोना के कारण रद्द या स्थगित हो चुकी हैं कई टेस्ट सीरीज़

कोरोना के कारण हाल ही में बांग्लादेश का आगामी श्रीलंका दौरा स्थगित किया गया है। इसके अलावा न्यूजीलैंड ने भी अपने बांग्लादेश दौरे को रद्द करने का फैसला लिया था। महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच होने वाली दो टेस्ट की सीरीज़ को भी निलंबित करना पड़ा है। इंग्लैंड ने अपने श्रीलंका दौरे को भी सीरीज़ शुरु होने से पहले ही रद्द कर दिया था।

Advertisement

जानकारी

ये टीमें ले रही हैं चैंपियनशिप में हिस्सा

31 मार्च, 2018 को ICC टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष नौ स्थान पर रहने वाली टीमों ने टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही हैं।

चैंपियनशिप का समय

क्या चैंपियनशिप का समय बढ़ाना हो सकता है विकल्प?

BCB चीफ एक्सीक्यूटिव निजामुद्दीन चौधरी का कहना है कि यदि चैंपियनशिप के समय को बढ़ा भी दिया जाता है तो भी भविष्य की सीरीज़ पर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा, "यदि टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तारीख को आगे बढ़ाया जाता है तो कुछ मौका बन सकता है। हालांकि, समय बढ़ाने के बावजूद इसका प्रभाव आगे आने वाली सीरीज़ पर पड़ेगा क्योंकि 2023 तक हमारे पर सुलझा शेड्यूल है।"

रिशेड्यूलिंग

स्थगित हुए मैचों का रिशेड्यूल होना मुश्किल

यदि टेस्ट चैंपियनशिप अपने तय शेड्यूल के हिसाब से ही चलती है तो फिर स्थगित हुए टेस्ट मैचों का रिशेड्यूल हो पाना संभव नहीं लग रहा है। जिन टीमों ने अहम टेस्ट मैच मिस किए हैं उनके लिए टूर्नामेंट में प्रतियोगिता करना मुश्किल हो जाएगा। इससे चैंपियनशिप के फाइनल का आयोजन करना भी थोड़ा अजीब हो जाएगा क्योंकि टॉप-4 और अन्य टीमों के बीच काफी लंबा अंतर है।

Advertisement