#BirthdaySpecial: 25वां जन्मदिन मना रहे कगीसो रबाडा द्वारा टेस्ट में फेंके गए बेस्ट स्पेल
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा सोमवार को 25 साल के हो गए हैं।
रबाडा तीनो फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीकी टीम की तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे हैं और खास करके टेस्ट में उनकी गेंदबाजी कमाल की रही है।
डेल स्टेन, शॉन पोलाक और एलन डोनाल्ड जैसे गेंदबाजों के जाने के बाद रबाडा ने उनकी लेगेसी को आगे बढ़ाने का काम किया है।
उनके जन्मदिन पर एक नजर डालते हैं उनके द्वारा फेंके कुछ बेस्ट टेस्ट स्पेल पर।
#1
इंग्लैंड के खिलाफ छह विकेट लेकर दिलाई अपनी टीम को जीत
2016 में दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर इंग्लैंड ने 2-0 की बढ़त ले रखी थी।
सेंचुरियन में खेले गए चौथे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम अपना सम्मान बचाने के लिए उतरी थी।
पहली पारी में रबाडा ने 112/7 बेहतरीन प्रदर्शन किया और पहली पारी में अपनी टीम को जीत दिलाई।
दूसरी पारी में उन्होंने छह विकेट लिए और इंग्लैंड 101 के स्कोर पर ढेर हो गया। मैच में 13 विकेट लेकर रबाडा ने अपनी टीम को 280 रनों से जिताया था।
#2
ऑस्ट्रेलिया के टॉप आर्डर को किया परेशान
2016 में खेला पर्थ टेस्ट काफी रोमांचक था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने दो रन की बढ़त हासिल की थी।
गौरतलब है कि उस्मान ख्वाजा को फेंकी गई रबाडा की इनस्विंग यॉर्कर को दिन की बेस्ट गेंद माना गया था।
दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 540/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया और ऑस्ट्रेलिया की टीम 361 के स्कोर पर सिमट गई।
रबाडा ने 92 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए थे।
#3
रबाडा के आगे सरेंडर हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
कुछ समय बाद रबाडा ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, लेकिन इस बार मैच पोर्ट एलिजाबेथ में हो रहा था।
उन्होंने दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी को परेशान किया।
पहली पारी में पांच विकेट हासिल करने वाले रबाडा ने दूसरी पारी में और बेहतरीन प्रदर्शन किया।
दूसरी पारी में उन्होंने 54 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए थे और मैच में कुल 11 विकेट चटकाए।
#4
छह विकेट लेकर रबाडा ने श्रीलंका को रोका
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 392 रन बनाए थे।
रबाडा ने चार विकेट चटकाते हुए श्रीलंका की पारी 110 के स्कोर पर समाप्त कर दी।
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी लीड को और बढ़ाते हुए श्रीलंका को 507 रनों का टार्गेट दिया।
एक समय श्रीलंका सही स्थिति में दिख रही थी, लेकिन रबाडा ने छह विकेट लेकर अपनी टीम को 282 रनों से मैच जिताया।