ब्रेट ली ने समझाया, कैसे क्रिकेट की वापसी पर तेज गेंदबाजों को होगी ज़्यादा दिक्कत
कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर के क्रिकेटर्स मार्च से ही क्रिकेट नहीं खेल सके हैं। दो महीने से ज़्यादा का समय बीत चुका है और क्रिकेट की वापसी को लेकर कदम उठाए जाने लगे हैं, लेकिन अभी इसकी वापसी कब होगी यह साफ नहीं हो सका है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि लॉकडाउन के बाद तेज गेंदबाजों को लय हासिल करने में काफी दिक्कत होगी। आइए जानें उन्होंने क्या कुछ कहा।
तेज गेंदबाजों को फुल पेस हासिल करने के लिए चाहिए 6-8 हफ्तों का समय- ली
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड सो पर ली से पूछा गया कि क्रिकेट की वापसी पर किसे ज़्यादा दिक्कत होगी तो उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए यह मुश्किल होगा। उन्होंने आगे कहा, "तेज गेंदबाजों को अपनी फुल पेस हासिल करने के लिए छह से आठ सप्ताह का समय लगता है तो उनके लिए अपनी फॉर्म हासिल करना ज़्यादा कठिन होने वाला है।"
ये हैं ट्रेनिंग पर लौटने वाले पहले खिलाड़ी
21 मई को इंग्लैंड के क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने व्यक्तिगत ट्रेनिंग पर वापसी की थी। लॉकडाउन के बाद ट्रेनिंग पर लौटने वाले ये पहले क्रिकेटर्स हैं। इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भी ट्रेनिंग शुरु कर दी है। BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट वाले खिलाड़ियों में ठाकुर ट्रेनिंग पर लौटने वाले पहले खिलाड़ी हैं। ये सभी खिलाड़ी लगभग दो महीने अपने घरों में बंद रहे थे।
6-8 हफ्तों की फुल ट्रेनिंग के बाद ही मैच फिट हो सकेंगे तेज गेंदबाज- ली
76 टेस्ट में 310 और 221 वनडे में 380 विकेट लेने वालेे ली ने आगे कहा, "6-8 हफ्तों तक फुल पेस पर गेंदबाजी करने और सही मैच फिटनेस में वापसी करने के बाद ही आप वनडे या फिर टेस्ट क्रिकेट खेलने लायक हो सकेंगे।"
क्रिकेट की वापसी करा सकता है इंग्लैंड
मार्च से ही कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला जा सका है, लेकिन इंग्लैंड जुलाई में क्रिकेट की वापसी करा सकता है। दरअसल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ को इंग्लैंड होस्ट करने के लिए तैयार दिख रहा है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड भी आठ जून को ही 25 खिलाड़ियों की टीम इंग्लैंड भेजने का संकेत दे चुकी है। दोनों ही बोर्ड इस सीरीज़ को खेलना चाहते हैं।
ICC ने तेज गेंदबाजों को तैयारी के लिए दिया है ये सुझाव
ICC ने टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाजों को तैयारी के लिए कम से कम 8-12 हफ्तों, वनडे के लिए छह हफ्ते और टी-20 के लिए 5-6 हफ्ते के समय का सुझाव दिया है।