टी-20 विश्वकप के इस साल आयोजन पर क्या चर्चाएं हैं?
क्या है खबर?
अक्टूबर-नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अब तक इस पर अपना निर्णय नहीं लिया है।
ICC लगातार बोर्ड मीटिंग्स तो कर रही है, लेकिन वे हर बार फैसला लेने के समय को आगे बढ़ा रहे हैं।
भले ही ICC का निर्णय नहीं आया है, लेकिन लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं और ज़्यादातर लोगों का मानना है कि टी-20 विश्वकप इस साल नहीं होगा।
एहसान मनी
इस साल टी-20 विश्वकप की संभावना बेहद कम- PCB चीफ
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन एहसान मनी ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि खेल की अच्छाई के लिए ICC इवेंट्स काफी जरूरी हैं।
उन्होंने आगे कहा, "कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को ध्यान में रखते हुए इस साल टी-20 विश्वकप की संभावना बेहद कम है।"
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि ICC सबसे बेस्ट निर्णय लेगी।
एर्ल एडिंग्स
CA चेयरमैन ने भी इस साल टी-20 विश्वकप का आयोजन बताया मुश्किल
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) चेयरमैन एर्ल एडिंग्स ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंगलवार को कहा था कि टूर्नामेंट का आयोजन कर पाना बेहद मुश्किल काम होगा।
उन्होंने आगे कहा, "भले ही यह इस साल के लिए औपचारिक रूप से रद्द कर दिया जाए या स्थगित कर दिया जाए, 16 टीमों को वर्तमान परिस्थिति में ऑस्ट्रेलिया लाना, जहां ज़्यादातर देश कोरोना से जूझ रहे हैं, काफी कठिन चीज होगी।"
सुनील गावस्कर
गावस्कर को है टी-20 विश्वकप के आयोजन की उम्मीद
ऑस्ट्रेलिया में कई लीग्स को दोबारा शुरु करने और खेल देखने के लिए लगभग 10,000 लोगों को मैदान में जाने की छूट मिलने के बाद पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को टी-20 विश्वकप के आयोजन की उम्मीद ज़्यादा हो गई है।
उन्होंने आज तक से कहा था, "ऑस्ट्रेलिया की सरकार की घोषणा के बाद अक्टूबर में टी-20 विश्वकप के आयोजन की उम्मीद लग रही है। शायद टीमें तीन हफ्ते पहले पहुंचे और 14 दिन के क्वारंटाइन में रहें।"
बयान
ऑस्ट्रेलिया के हाथ में है टी-20 विश्वकप का आयोजन- तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर को कोट करके आज तक ने लिखा था, 'टी-20 विश्वकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के हाथ में है। वे टूर्नामेंट होस्ट कर सकते हैं या नहीं केवल यही एक मुद्दा नहीं होगा। आर्थिक पक्ष जैसी और भी बहुत चीजों के बारे में सोचना होगा।'
ICC
टी-20 विश्वकप स्थगित करने का नहीं है कोई प्लान- ICC
पिछले महीने 28 मई को हुई ICC मीटिंग से पहले खबरें आई थी कि टी-20 विश्वकप 2021 तक स्थगित हो सकता है।
हालांकि, इसके थोड़ी देर बाद ही ICC के एक प्रवक्ता ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि टी-20 विश्वकप के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं।
28 मई की मीटिंग के बाद 10 जून को भी एक मीटिंग हुई, लेकिन टी-20 विश्वकप के भविष्य को लेकर कोई फैसला सामने नहीं आया।