ECB के बॉयो-सेक्योर वातावरण में खेलने की बात से सहमत नहीं हैं राहुल द्रविड़
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के बीच क्रिकेट की वापसी के लिए तैयार दिख रही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने हाल ही में कहा था कि वे वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज़ बॉयो-सेक्योर वातावरण में खेलेंगे।
हालांकि, पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ क्रिकेेट की वापसी के इस तरीके से सहमत नहीं हैं।
द्रविड़ का कहना है कि बॉयो-सेक्योर वातावरण में मैच खेलना वास्तविकता से परे वाली चीज है।
प्रतिक्रिया
ECB की बातें वास्तविकता से परे- द्रविड़
YUVA के सपोर्ट में आयोजित वेबिनार में द्रविड़ ने कहा कि ECB जिसकी बात कर रही है इस लेवल पर उन चीजों का होना वास्तविकता के परे है और ECB उन सीरीज़ को आयोजित कराना चाहती है क्योंकि उनके पास अन्य क्रिकेट नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, ""यदि वे ऐसा कर भी ले जाएंगे तो मुझे नहीं लगता कि हर कोई ऐसा करने में सक्षम होगा। टूर पर ट्रैवल और ज़्यादा लोगों के शामिल रहने पर ऐसा बेहद मुश्किल होगा।""
सवाल
टेस्ट के दूसरे दिन पॉजिटिव निकल गया खिलाड़ी तो क्या करेंगे?- द्रविड़
ECB के अलावा दक्षिण अफ्रीका भी कह रही है कि भारत का आगामी दौरा वे भी बॉयो-सेक्योर वातावरण में कराने की कोशिश करेंगे।
द्रविड़ ने आगे कहा, "बॉयो-बबल के मामले में आपने सारी टेस्टिंग और क्वारंटाइन कर ली और टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोई खिलाड़ी पॉजिटिव निकल आया तो फिर आप क्या करेंगे? सबको क्वारंटाइन करने के नियम के हिसाब से मैच अप्रिय तरीके से समाप्त हो जाएगा।"
गाइडलाइंस
ICC की गाइडलाइंस से भी सहमत नहीं है दिग्गज
क्रिकेट की वापसी के लिए ICC द्वारा बनाई गई गाइडलाइंस से कई दिग्गज पूरी तरह सहमत नहीं हैं।
आकाश चोपड़ा और इरफान पठान जैसे लोगों का कहना है कि खिलाड़ी लगातार अपने हाथ सैनिटाइज नहीं कर सकता है।
मोंटी पनेसर का कहना है कि 14 दिन का क्वारंटाइन सही चीज है, लेकिन क्रिकेट की वापसी पर ही चीजें साफ हो सकेंगी।
चोपड़ा का यह भी कहना है कि जब क्वारंटाइन और टेस्ट हो तो अन्य पाबंदी क्यों लगे।
कोरोना का असर
मार्च से ही लगी है क्रिकेट पर रोक
कोरोना का असर क्रिकेट पर खूब पड़ा है और मार्च से ही खेल पर रोक लगी है। फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी नहीं हो सकी है।
इंग्लैंड जुलाई में वेस्टइंडीज को होस्ट करने के लिए तैयार दिख रहा है और ऐसा हो सकता है कि जुलाई में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो जाए।
फिलहाल इंग्लैंड के खिलाड़ी ट्रेनिंग पर लौट चुके हैं और उनका बोर्ड क्रिकेट की वापसी के लिए बेताब है।