वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 28 फरवरी से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऑलराउंडर एलिक अथानाजे और अकीम जॉर्डन को पहली बार टीम में मौका मिला है। जोमेल वारिकन और नक्रमा बोनर को टीम से बाहर कर दिया गया है, वहीं जेडेन सील्स घुटने की चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए ये सीरीज दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी अहम होने वाली है। वेस्टइंडीज की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। ऐसे में वह उलटफेर करने के इरादे से उतरेगी। सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रोस्टन चेज, जोशुआ डा सिल्वा, शैनेन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अकीम जॉर्डन, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, रेमन रेफर, केमार रोच, डेवोन थॉमस।
पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं अथानाजे
अथानाजे साल 2018 के अंडर -19 विश्व कप में टीम का हिस्सा थे। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 31.18 की औसत से 1,154 रन हैं। विंडवार्ड द्वीप के कप्तान ने चार दिवसीय वेस्टइंडीज चैंपियनशिप में शानदार फॉर्म दिखाई थी। उन्होंने त्रिनिदाद और टोबैगो के खिलाफ 41 और 51 रन बनाए थे, उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 141 रन गुयाना के खिलाफ आया था। अथनाजे ने 22 मैचों में सात फर्स्ट क्लास विकेट भी लिए हैं।
जॉर्डन का रहा है प्रभावशाली प्रदर्शन
जॉर्डन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार शुरुआत की थी, उन्होंने पांच मैचों में 17.62 की औसत से 24 विकेट लिए। उन्होंने चार बार 4 विकेट झटके थे। वेस्टइंडीज के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा, "जॉर्डन पिछले साल से बहुत प्रभावशाली रहा है, उसने अच्छी गेंदबाजी करना जारी रखा है और इस साल अब तक के पहले दो मैचों में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है।" जिम्बाब्वे के खिलाफ अभी खत्म हुई टेस्ट सीरीज को वेस्टइंडीज ने 1-0 से जीता था।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में दक्षिण अफ्रीका का समीकरण
अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया पहले, भारत दूसरे, श्रीलंका तीसरे और दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज से दो मैच खेलने हैं। अगर वह दोनों मुकाबले जीत लेती है तो उसके 55.55 अंक प्रतिशत हो जाएंगे, वहीं भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट और जीत लेती है तो बाकी दो मुकाबले हारने के बावजूद उनके 56.94 अंक प्रतिशत होंगे। यानी सीरीज में एक जीत और मिलते ही भारत दक्षिण अफ्रीका से आगे होगी।