विमेंस प्रीमियर लीग: शिखा पांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने 60 लाख रूपये में खरीदा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज शिखा पांडे को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 60 लाख रुपये की कीमत में खरीदा है। 33 साल की शिखा 2014 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही हैं। 15 साल की उम्र में ही उन्हें गोवा के लिए चुन लिया गया था और 17 साल की उम्र में सीनियर महिला टीम के लिए घरेलू क्रिकेट में उनका डेब्यू हो गया था।
ऐसा रहा है शिखा का अंतरराष्ट्रीय करियर
शिखा ने 59 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 40 विकेट हासिल किए हैं जिसमें 14 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी 6.48 की रही है। शिखा ने 26* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 207 रन भी बनाए हैं। वनडे में शिखा ने 55 मैचों में 75 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा वह दो अर्धशतकों की मदद से 512 रन भी बना चुकी हैं।