भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहली पारी में लगाए कुछ शॉट मैंने विराट कोहली से सीखे- मार्नस लाबुशेन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने 49 रन बनाए थे और अपनी टीम के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
उन्होंने खुलासा किया है कि विराट कोहली से उन्होंने अपने कुछ शॉट सीखे हैं।
SEN रेडियो से लाबुशेन ने कहा, "मैंने अपने कुछ शॉट निश्चित तौर पर कोहली से सीखे हैं। काफी अच्छा लगता है जब उनके जैसा कोई आपको कुछ समझाए।"
मामला
जडेजा के खिलाफ लाबुशेन को सलाह देते दिखे थे कोहली
रविंद्र जडेजा के शुरुआती स्पेल में ही कोहली को लाबुशेन से कुछ कहते देखा गया था। कोहली ने लाबुशेन को गेंद छोड़ने की राय दी थी। इसके बाद लाबुशेन ने जडेजा के खिलाफ चौका भी लगाया था।
लंच तक ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह कंट्रोल में नजर आ रही थी, लेकिन उसके बाद जडेजा (पांच विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (तीन विकेट) ने अपनी फिरकी चलाते हुए मेहमान टीम को 177 के स्कोर पर ही ढेर कर दिया था।