
ICC इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर: अर्शदीप सिंह सहित ये खिलाड़ी हुए नामांकित
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए चार खिलाड़ियों को नामित किया है।
इनमें दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन, अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान, न्यूजीलैंड के फिन एलन और भारत के अर्शदीप सिंह के नाम हैं।
अर्शदीप और यानसेन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वहीं, जदरान और एलन अपनी-अपनी टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हैं।
2022 में इन चारों खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है।
अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह को मौका
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चार खिलाड़ियों में से एक हैं, जो इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर बन सकते हैं।
उन्होंने इस साल टी-20 क्रिकेट और वनडे दोनों फॉर्मेट में शानदार गेंदबाजी की है।
टी-20 में उन्होंने 21 मैच में 18.12 की शानदार औसत से 33 विकेट झटके हैं।
उनका इकोनॉमी 8.17 का रहा है। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 4/37 रही है।
उन्होंने 73.1 ओवर गेंदबाजी की है और एक मेडन भी डाला है।
मार्को यानसेन
दक्षिण अफ्रीका के यानसेन ने टेस्ट में किया शानदार प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने अपने प्रदर्शन से इस साल सबको चौंका दिया है।
22 साल के इस तेज गेंदबाज ने 8 टेस्ट में 19.02 की औसत से 36 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (5/35) का रहा है।
वनडे में इस खिलाड़ी को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। यानसेन ने तीन मैच में दो विकेट लिए हैं।
वहीं, टी-20 में उन्हें सिर्फ एक मैच में मौका मिला है।
वनडे
अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान भी नामांकित
इस साल 7 वनडे मैच में 71.83 की शानदार औसत से 431 रन बनाने वाले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के इब्राहिम जदरान को भी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नामांकित किया गया है।
21 साल के इस बल्लेबाज ने वनडे में तीन शतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 162 रन है।
टी-20 में इस साल उन्हें 13 मैचों में मौका मिला है और उन्होंने 36.70 की औसत से 367 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 64 रन नाबाद है।
फिन एलन
न्यूजीलैंड के फिन एलन के लिए साल 2022 रहा शानदार
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने इस साल 11 वनडे मैच खेले हैं और उन्होंने 38.70 की औसत से 387 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से शतक तो एक भी नहीं निकला, लेकिन उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं।
टी-20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 19 मैच में 155.09 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 411 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक शतक भी लगाया है।