ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका: काइल वीरेन और मार्को येंसन ने तोड़ा 112 साल पुराना रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन ही मेहमान टीम 189 के स्कोर पर सिमट गई। छठे विकेट के लिए काइल वीरेन और मार्को येंसन ने अगर 112 रनों की साझेदारी नहीं की होती तो ये स्कोर और भी कम हो सकता था। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए और अपनी टीम को संकट से निकालने की पूरी कोशिश की। इस दौरान उन्होंने 112 साल पुराना एक रिकॉर्ड भी तोड़ा है।
वीरेन और येंसन ने तोड़ा 112 साल पुराना रिकॉर्ड
छठे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई ये साझेदारी दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए मेलबर्न में छठे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। दोनों ने टिप स्नूके और ओब्रे फॉकनर द्वारा 1910 में की गई 90 रनों के साझेदारी को पीछे छोड़ दिया है। तेज गेंदबाज येंसन ने 59 रनों की पारी खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक लगाया है। विकेटकीपर बल्लेबाज वीरेन का यह दूसरा टेस्ट अर्धशतक है।