बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: जसप्रीत बुमराह पूरी सीरीज से बाहर, जानिए क्या है कारण
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर आई है। शुरुआती दो टेस्ट मैच से बाहर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। पहले उम्मीद थी कि वह आखिरी दो टेस्ट में टीम में वापसी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नहीं चाहता कि बुमराह की फिटनेस को जोखिम में डाला जाए। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
पीठ की चोट से परेशान हैं बुमराह
बुमराह ने पिछले साल सितंबर के बाद कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए टीम से नहीं जुड़ेंगे। वह इस समय बैंगलोर के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं और अपनी पीठ की चोट से उबर रहे हैं। वह पिछले महीने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा थे, लेकिन बाद में वह एक भी मैच नहीं खेले।
बुमारह पूरी तरह हैं फिट
बुमराह पूरी तरह फिट बताए जा रहे हैं। वह वनडे और टी-20 क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आराम से उन्हें और बेहतर होने के लिए समय मिला है। उन्हें अगले सप्ताह फिटनेस टेस्ट देना है। उन्होंने किसी भी परेशानी की शिकायत नहीं की है। जिससे संकेत मिलता है कि वह पूरी तरह खेलने को तैयार हैं। तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए BCCI ने अभी तक टीम की घोषणा नहीं की है।
लगातार टीम से बाहर चर रहे हैं बुमराह
बुमराह चोट के कारण एशिया कप और टी-20 विश्व कप दोनों में टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने टी-20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज खेली थी, लेकिन इसके बाद फिर चोट के चलते बाहर हो गए थे। पिछले महीने की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बुमराह का चयन हुआ था, लेकिन फिर सावधानी के तौर पर उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।
जसप्रीत बुमराह का ओवरऑल रिकॉर्ड
बुमराह ने भारत के लिए 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी-20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 128 विकेट, वनडे में 121 विकेट और टी-20 में 70 विकेट झटके हैं। 2022 में उन्हें पांच वनडे मुकाबले खेलने का मौका मिला था और उन्होंने 15.76 की शानदार औसत से 13 विकेट लिए थे। टेस्ट में पिछले साल उन्हें पांच मैच में 22 विकेट और टी-20 में पांच मैच में 4 विकेट मिले थे।