ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: दूसरे टेस्ट मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 8 दिसंबर से पिंक बॉल से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट को 164 रन से जीतकर 1-0 से बढ़त बना चुकी है। अब मेजबान के पास सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका होगा। दूसरी तरफ क्रेग ब्रेथवेट की अगुवाई में वेस्टइंडीज टीम अपनी गलतियों से सबक लेकर मैच जीतने का प्रयास करेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
गेंदबाजी में सुधार करना चाहेगी वेस्टइंडीज टीम
पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने निराश किया था। हालांकि, बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन करके मैच में थोड़ी जान डाली थी। वेस्टइंडीज से केमार रोच, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसफ कुछ कमाल नहीं कर सके थे। ऐसे में मेहमान टीम को अपने गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), तेजनरायण चंद्रपॉल, नक्रमा बोनर, जर्मेन ब्लैकवुड, रोस्टन चेज, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, जेडन सील्स।
एक बदलाव के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया टीम
पहले टेस्ट में स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। स्मिथ और लाबुशेन ने मैच में दोहरा शतक लगाया था। वहीं, नाथन लियोन ने गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाई थी। पैट कमिंस चोट के कारण दूसरा मैच नहीं खेलेंगे। उनकी जगह स्मिथ कप्तानी करेंगे। संभावित एकादश: उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
2022 में आठ टेस्ट में नाथन लियोन ने 35 विकेट झटके हैं। एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा ये सबसे अधिक विकेट है। उस्मान ख्वाजा इस साल ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने आठ मैचों में 959 रन बनाए हैं। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में आठ विकेट लिए थे। वहीं, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने दोहरा शतक लगाया था।
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड के मामले में ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज पर काफी हावी है। दोनों टीम 117 मुकाबलों में भिड़ चुकी हैं। जिनमें से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 59 में जीत मिली है, वहीं वेस्टइंडीज 32 बार विजेता बनकर उभरी है। शेष 25 मैच ड्रॉ रहे हैं। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 67 में से सिर्फ 18 टेस्ट जीते हैं। उन्होंने आखिरी बार 1997 में यहां एक टेस्ट जीता था।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: एलेक्स केरी। बल्लेबाज: मार्नस लाबुशेन (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, क्रैग ब्रेथवेट। ऑलराउंडर्स: जेसन होल्डर, रोस्टन चेज। गेंदबाज: जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, अल्जारी जोसेफ, मिशेल स्टार्क। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच यह दूसरा मैच डे-नाईट टेस्ट होगा और 8 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर देखा जा सकता है।