विमेंस प्रीमियर लीग: कौन हैं बेथ मूनी जिनको गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ में खरीदा?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए मुंबई में हुई नीलामी में ऑस्ट्रेलिया की स्टार क्रिकेटर बेथ मूनी को गुजरात जॉयंट्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा है। WPL का उद्घाटन संस्करण 4 से 26 मार्च, 2023 तक मुंबई में खेला जाएगा। सभी मुकाबले मुंबई के ही ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई स्टेडियम में खेले जाएंगे। लीग के पहले सीजन में पांच टीमें हिस्सा लेंगी। आइए मूनी के टी-20 आंकड़ों और उनके करियर पर एक नजर डालते हैं।
मूनी से जुड़ी खास जानकारी
मूनी का जन्म 14 जनवरी, 1994 को विक्टोरिया के शेपार्टन में हुआ था। मूनी की मां का नाम पॉलीन मूनी और पिता का नाम क्रिस मूनी है। मूनी ने शादी नहीं की है। उनके पार्टनर का नाम एथन मैरिनन है जो ऑस्ट्रेलिया में एक न्यूरोलॉजिस्ट और फिजियोथेरेपिस्ट हैं। मूनी ने क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 2014 में अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। वह आठ साल की उम्र में से ही क्लब क्रिकेट खेलने लगी थी।
मूनी का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
29 साल की मूनी की गिनती महिला क्रिकेट की दिग्गज बल्लेबाजों में होती है। टी-20 क्रिकेट में मुनी का स्ट्राइक रेट 125.16 हैं और औसत 38.98 का है। 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मुनी ने 15 अर्धशतक और दो शतक की मदद से 2,144 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने टी-20 क्रिकेट के करियर में 281 चौके और 11 छक्के लगाए हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 33 कैच लिए और दो स्टंप भी किए हैं।
मुनी के वनडे क्रिकेट में आंकड़े
मुनी ने 57 वनडे मैचों में 52.45 की औसत और 87.66 की स्ट्राइक रेट से 1,941 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में 133 की उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम तीन शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 197 चौके और आठ छक्के लगाए हैं, वहीं उन्होंने 27 कैच के साथ एक स्टंप आउट भी किया है। उन्होंने साल 2016 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था।
WBBL में मूनी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी
महिला बिग बैश लीग (WBBL) में मूनी ने 117 मैचों में 122.48 की शानदार स्ट्राइक रेट और 46.68 की औसत से 4,108 रन बनाए हैं। इस लीग में उन्होंने दो शतक और 36 अर्धशतक जमाए हैं। लीग में उनका उच्चतम स्कोर 102 है और उन्होंने 473 चौके और 25 छक्के जमाए हैं। वो इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। मूनी ब्रिसबेन हीट और पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेल चुकी हैं।