
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर फरहान बेहारदीन ने लिया संन्यास, 2018 में खेला था आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला
क्या है खबर?
39 साल के दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर फरहान बेहारदीन ने 18 साल के प्रोफेशनल करियर के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बेहारदीन ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए 59 वनडे और 38 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।
नवंबर 2018 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने वाले बेहारदीन लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की है। बेहारदीन इंडियन प्रीमियर लीग (2016) में भी तीन मैच खेल चुके हैं।
करियर
ऐसा रहा बेहारदीन का अंतरराष्ट्रीय करियर
2012 में अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू करने वाले बेहारदीन ने 59 वनडे मैचों में 30.69 की औसत के साथ 1,074 रन बनाए हैं जिसमें छह अर्धशतक शामिल रहे हैं। टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 38 मैचों में 32.38 की औसत के साथ 518 रन बनाए हैं।
बेहारदीन अपनी टीम के लिए उपयोगी गेंदबाज भी रहे और उन्होंने वनडे में 14 तथा टी-20 इंटरनेशनल में तीन विकेट भी हासिल किए हैं।
बेहारदीन ने पंजाब किंग्स की तरफ से IPL खेला है।