शोएब अख्तर ने दिया भारत-पाकिस्तान सीरीज का सुझाव, कपिल देव ने दिया ये जवाब
कोरोना वायरस का प्रकोप फिलहाल पूरे विश्व में है और इसकी मार भारत और पाकिस्तान जैसे देश भी झेल रहे हैं। इस जानलेवा वायरस के कारण जहां खेलों के आयोजन पर पूरी तरह से रोक लग गई है तो वहीं पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भारत-पाकिस्तान के बीच फंड जुटाने के लिए मैच खेलने का सुझाव दिया था। इसके जवाब में कपिल देव ने कहा है कि क्रिकेट के लिए जान को खतरे में डालना उचित नहीं है।
अख्तर ने सुझाव के साथ की थी ये विनती
अख्तर ने सुझाव दिया था कि कोरोना से लड़ाई के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज़ कराकर फंड जुटाया जा सकता है। उन्होंने कहा था कि इन मैचों को खाली स्टेडियम में खेला जाए और दर्शकों के लिए इसे टीवी पर उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि यदि भारत 10,000 वेंटिलेटर्स पाकिस्तान को दे दे तो वह इस एहसान को जिंदगी भर नहीं भूलेंगे।
हमारे पास है पर्याप्त पैसा, जुटाने की नहीं है जरूरत- कपिल देव
इस पर कपिल देव ने कहा कि भारत को पैसों की जरूरत नहीं है और हम क्रिकेट के लिए जान खतरे में नहीं डाल सकते हैं। उन्होंने PTI से कहा, "वह कुछ भी सुझाव दे सकते हैं, लेकिन हमें पैसे जुटाने की जरूरत नहीं है। हमारे पास पर्याप्त पैसा है और फिलहाल हमें यह देखना होगा कि हमारे लोग इस मुसीबत से निपटने के लिए कैसे पेश आते हैं। राजनैतिक लोग फिलहाल आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं जिसे रोका जाना चाहिए।"
फिलहाल क्रिकेट मैच का आयोजन करने का नहीं है औचित्य- कपिल देव
कपिल देव ने आगे कहा कि BCCI पहले ही 51 करोड़ रूपये का बड़ा दान कर चुका है और जरूरत पड़ने पर वे और भी दान करने में सक्षम हैं तो हमें पैसे जुटाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा, "परिस्थितियों का फिलहाल सही होना संभव नहीं लग रहा है और क्रिकेट मैच का आयोजन करना अपने खिलाड़ियों की जान को खतरे में डालना होगा जो कि हम करने नहीं वाले हैं।"
सात साल से द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं खेली हैं दोनों टीमें
भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज़ 2012-13 में हुई थी। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज़ की बात करें तो आखिरी बार दोनों टीमें 2007-08 में आमने-सामने हुई थीं। 2005-06 के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। पिछले सात सालों से ये टीमें केवल ICC टूर्नामेंट्स और एशिया कप में आमने-सामने होती हैं। पाकिस्तान ने आखिरी 2012-13 में द्विपक्षीय सीरीज़ के लिए भारत का दौरा किया था।
भारत और पाकिस्तान में यह है कोरोना की स्थिति
गुरूवार सुबह 8 बजे तक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 5,734 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 166 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, वहीं 473 को सफल इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है। पाकिस्तान में कोरोना के 4,263 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 61 की मौत हो चुकी है और 467 लोग ठीक हो चुके हैं। पूरे विश्व में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 15 लाख से ज़्यादा हो चुकी है।