LOADING...
शोएब अख्तर ने की सरफराज को कप्तानी से हटाने की मांग, इन खिलाड़ियों को बताया दावेदार

शोएब अख्तर ने की सरफराज को कप्तानी से हटाने की मांग, इन खिलाड़ियों को बताया दावेदार

Jul 24, 2019
05:45 pm

क्या है खबर?

2019 क्रिकेट विश्व कप में लीग स्टेज से बाहर होने के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम और कप्तान सरफराज अहमद को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है। इस बीच पाकिस्तान के दिगग्ज तेज़ गेंदबाज़ और दुनियाभर में रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम मशहूर शोएब अख्तर ने भी सरफराज अहमद को कप्तानी से हटाने की मांग की है। साथ ही अख्तर ने कहा कि सरफराज कप्तानी के लिए फिट नहीं हैं और उन्हें सिर्फ विकेटकीपर के तौर पर खेलना चाहिए।

वीडियो

सरफराज को कप्तानी छोड़ देना चाहिए- अख्तर

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए एक वीडियो में कहा है कि सरफराज को कप्तानी छोड़ देना चाहिए। साथ ही उनका मानना है कि पाकिस्तान को विभाजित कप्तानी के बारे में सोचना चाहिए। अख्तर ने कहा, "सरफराज को कप्तानी देने का कोई मतलब नहीं है। पाकिस्तान को चाहिए कि वो सरफराज का इस्तेमाल एक विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर करे।" साथ ही अख्तर ने आगे सीमित ओवर और टेस्ट में अलग-अलग कप्तान बनाए जाने की भी बात कही।

जानकारी

इन खिलाड़ियों को शोएब अख्तर ने बताया कप्तान का दावेदार

शोएब ने वीडियो में कहा, "हारिस सोहेल को सीमित ओवर की क्रिकेट में कप्तान बनाया जाना चाहिए। वहीं टेस्ट क्रिकेट में हम बाबर आज़म की तरफ देख सकते हैं। बाबर को मैं शुभकामनाएं देना चाहूंगा, उन्होंने हाल के दिनों में काफी रन बनाए हैं।"

पुराना मामला

इससे पहले अख्तर ने सरफराज को बताया था पाकिस्तान का सबसे अनफिट कप्तान

2019 क्रिकेट विश्व कप के दौरान जब अपने पहले मैच में पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 105 रनों पर सिमट गई थी, तो अख्तर ने सरफराज का काफी आलोचना की थी। अख्तर ने कहा था, "सरफराज जब टॉस के लिए आया तो उसका पेट निकला हुआ दिख रहा था। उसका मुंह भी काफी मोटा है। वह पाकिस्तान के इतिहास का सबसे अनफिट कप्तान है।" बता दें कि अख्तर ने हाल ही में अपना यू-ट्यूब चैनल शुरु किया है।

विभाजित कप्तानी

PCB भी विभाजित कप्तानी पर कर रहा है विचार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी विभाजित कप्तानी पर विचार कर रहा है। ऐसे में बोर्ड अज़हर अली या असद शफीक को टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी सौंप सकता है। लेकिन पाकिस्तान को टी-20 में नंबर वन पर पहुंचाने वाले सरफराज अहमद 2020 टी-20 विश्व कप तक सीमित ओवर की क्रिकेट में कप्तानी कर सकते हैं। इसी मामले को लेकर बोर्ड के प्रबंध निदेशक वसीम खान ने इसी महीने क्रिकेट समिति के सदस्य वसीम अकरम से मुलाकात भी की थी।