IPL: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए पांच रोमांचक मैच
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच की राइवलरी सबसे ज़्यादा मशहूर है। दोनों टीमें IPL और अब नहीं खेले जाने वाली चैंपियन्स लीग टी-20 का मिलाकर 30 मैच खेल चुकी हैं जिसमें से 18 में मुंबई को जीत मिली है। IPL में दोनों टीमों के बीच कई रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं। एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के बीच खेले गए पांच रोमांचक मुकाबलों पर।
CSK की MI पर सबसे करीबी जीत
IPL 2018 के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए MI 15वें ओवर तक 113 के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी थी। क्रुणाल पंड्या (22 गेंद में 41 रन) ने धुंआधार बल्लेबाजी करके उन्हें 165 के स्कोर तक पहुंचाया। स्कोर का पीछा करने उतरी CSK 13 ओवर तक 84 के स्कोर पर छह विकेट गंवा चुकी थी। हालांकि, ड्वेन ब्रावो ने 30 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
MI ने एक रन से CSK को हराकर जीता IPL खिताब
पिछले सीजन के फाइनल में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149/8 का स्कोर बनाया था। केरान पोलार्ड ने 25 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी खेली थी। CSK के लिए शेन वाटसन ने 59 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली और आखिरी ओवर में उनके रनआउट होने के बाद CSK को दो गेंदो में चार रन चाहिए थे। मलिंगा ने आखिरी गेंद पर विकेट लेकर मुंबई को एक रन से चैंपियन बनाया था।
हाई-स्कोरिंग मैच में CSK ने दर्ज की करीबी जीत
IPL के पहले सीजन के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK को मैथ्यू हेडन (81) ने दमदार शुरुआत दिलाई। सुरेश रैना (53) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और CSK ने 208/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए रॉबिन उथप्पा (43) ने अच्छी पारी खेली और बाद में अभिषेक नायर (20 गेंद 45 रन) ने भी अच्छे हाथ दिखाए। हालांकि, CSK ने MI को 202/7 के स्कोर पर ही रोक लिया था।
सचिन और रोहित ने दिलाई मुंबई को जीत
IPL 2012 के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 173/8 का स्कोर खड़ा किया था। मुंबई के लिए आरपी सिंह और लसिथ मलिंगा ने 3-3 विकेट हासिल किए थे। स्कोर का पीछा करने उतरी MI ने तीसरे ओवर में पहला विकेट गंवा दिया था, लेकिन सचिन तेंदुलकर (74) और रोहित शर्मा (60) ने दूसरे विकेट के लिए 126 रन जोड़े। आखिर ओवर में 16 रन की जरूरत रहने पर ड्वेन स्मिथ ने उन्हें दो विकेट से जीत दिलाई।
रोहित और हरभजन के आगे टिक नहीं सकी CSK
IPL 2011 के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी MI के लिए रोहित शर्मा ने 48 गेंदों में 87 रन बनाए और अपनी टीम को 164/4 के स्कोर तक पहुंचाया। स्कोर का पीछा करने उतरी CSK के लिए सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने 48 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए। हालांकि, हरभजन सिंह ने चार ओवर में 18 रन देकर पांच विकेट लिए और अपनी टीम को आठ रन से जीत दिलाई थी।