नया साल: 2020 में ये बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं किंग कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए अगला साल यानी 2020 काफी अहम रहने वाला है। इस साल बेशुमार रन बनाने वाले किंग कोहली अगले साल कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। मौजूदा वक्त में रन मशीन के नाम से पहचाने जाने वाले कोहली 2020 में सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा समेत कई दिग्गजों के बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। आइये जानें कि किंग कोहली अगले साल कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं।
घर में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं विराट कोहली
वनडे क्रिकेट में घर में खेलते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने घर पर खेली 160 पारियों में 20 शतक लगाए हैं। किंग कोहली अपने आदर्श सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं। कोहली के नाम घर में खेलते हुए वनडे की 89 पारियों में 18 शतक हैं। ऐसे में कोहली अगले साल सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर सकते हैं।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं कोहली
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने अपने करियर के 463 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 49 शतक लगाए हैं। 43 शतकों के साथ किंग कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। कोहली ने 233 मैचों में 43 शतक लगाए हैं। कोहली अगले साल सचिन के इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर सकते हैं। साथ ही कोहली अगले साल वनडे में 50 शतक लगाने वाले इकलौते क्रिकेटर बन सकते हैं।
वनडे में सबसे तेज़ 12,000 रन
वनडे में सबसे तेज़ 12,000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के ही नाम है। सचिन ने वनडे की 300 पारियों में 12,000 रन पूरे किए थे। कोहली के नाम 233 पारियों में 11,609 रन हैं। ऐसे में कोहली 2020 में वनडे में सबसे तेज़ 12,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं। इसके साथ ही कोहली अगले साल वनडे में 13 मैन ऑफ द मैच बनकर सबसे ज्यादा बार यह अवार्ड जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं।
कुमार संगाकारा के इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं कोहली
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 8,000 रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा के नाम है। संगाकारा ने टेस्ट की 152 पारियों में यह कीर्तिमान अपने नाम किया था। विराट कोहली के नाम टेस्ट की 141 पारियों में 7,202 रन हैं। ऐसे में कोहली अगले साल 10 पारियों में 798 रन बनाकर संगाकारा के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। वहीं कोहली अगले साल टेस्ट में सबसे तेज़ 8,000 रन बनाने दूसरे बल्लेबाज़ भी बन सकते हैं।
बतौर कप्तान ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं कोहली
वनडे में भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है। धोनी ने बतौर कप्तान 200 मैचों में 6,641 रन बनाए हैं। कोहली 4,889 रनों के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। ऐसे में कोहली अगले साल सौरव गांगुली (5,104) और मोहम्मद अज़हरुद्दीन (5,169) को पीछे छोड़ सकते हैं। साथ ही कोहली अगले साल 1,406 रन बनाकर वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन सकते हैं।
इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर सकते हैं कोहली
टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ग्रीम स्मिथ के नाम है। स्मिथ ने 109 टेस्ट में 8,659 रन बनाए हैं। 5,104 रनों के साथ कोहली इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। 2020 में कोहली के पास स्टीफन फ्लेमिंग (5,156) और सीएच ल्योड (5,233) को पीछे छोड़ टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर आने का बेहतरीन मौका है।
टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान 1,000 रन पूरे कर सकते हैं कोहली
टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान कोहली के नाम 976 रन हैं। ऐसे में कोहली अगले साल इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान 1,000 रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे और विश्व के छठे खिलाड़ी बन सकते हैं। साथ ही कोहली अगले साल टी-20 इंटरनेशनल में 137 रन बनाकर इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय भी बन सकते हैं। भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन एमएस धोनी (1,112) के नाम है।