टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान और इंग्लैंड ने टूर्नामेंट के दौरान बनाए ये दिलचस्प रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर आयोजित हो रहे टी-20 विश्व कप 2022 के हाई-वोल्टेज फाइनल में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आमना-सामना होगा। खिताबी मुकाबला रविवार 13 नवंबर को एतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होगा। दोनों टीमों ने अपने-अपनी विश्व कप अभियान में तमाम उतार-चढ़ाव का अनुभव किया है। एक समय तो इनके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना न के बराबर थी। आइए आपको दोनों टीमों के टूर्नामेंट के दौरान बने कुछ अनूठे रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।
टूर्नामेंट में पाकिस्तान का अभियान
भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने पहले दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद टीम ने लय हासिल की और सुपर-12 में अपने शेष तीनों मैच जीतकर शानदार वापसी की, लेकिन फिर भी टीम किस्मत के भरोसे थी। नीदरलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर चौंकाने वाली जीत ने पाकिस्तान को अंतिम चार में पहुंचा दिया। बाबर आजम की टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली और उसने सात विकेट से जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट में इंग्लैंड का अभियान
इंग्लैंड ने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया। हालांकि, दूसरे मैच में टीम को आयरलैंड के खिलाफ चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार ने उनके विश्व कप अभियान को प्रभावित किया। सुपर-12 के अंतिम दोनों मैच जीतकर टीम ने वापसी की। अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को अंतिम क्षण में जीत मिली, जिससे वह NRR में पिछड़ गया और यहां इंग्लैंड बाजी मार ले गया। सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया।
दूसरे खिताबी जीत के लिए लड़ेंगी दोनों टीमें
पाकिस्तान और इंग्लैंड ने एक-एक बार टी-20 विश्व कप जीता है। पाकिस्तान ने 2009 संस्करण में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था, वहीं इंग्लैंड ने 2010 में खिताबी जीत हासिल की थी। वेस्टइंडीज एकमात्र टीम है जिसने दो बार (2012 और 2016) खिताब जीता है।
टूर्नामेंट में पाकिस्तान के अनोखे रिकॉर्ड
पाकिस्तान अपने पहले दो मैच हारने के बावजूद पुरुषों के टी-20 विश्व कप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी। 22 साल और 211 दिनों के शाहीन अफरीदी 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के तेज गेंदबाज बन गए। मोहम्मद रिजवान (65 पारी) ने इस विश्व कप के दौरान ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 2,500 रन (दूसरे सबसे तेज) पूरे किए। रिजवान ने इस साल सबसे ज्यादा अर्धशतक (10) भी जड़े हैं।
पाकिस्तान के बनाए और रिकॉर्ड
रिजवान और बाबर टी-20 विश्व कप में तीन शतकीय साझेदारियों में शामिल होने वाली पहली जोड़ी बनी। रिजवान के नाम अब टी-20 विश्व कप (124) के नॉक-आउट चरण में पाकिस्तान के किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक रन दर्ज हैं। शादाब खान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर पाकिस्तानी बल्लेबाजी दूसरा सबसे तेज अर्धशतक (20 गेंद) बनाया। श्रीलंका के बाद पाकिस्तान तीन बार टी-20 विश्व कप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है।
जानिए इंग्लैंड के रिकॉर्ड
इसी विश्व कप के दौरान जोस बटलर 2,500 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले पहले अंग्रेज बने। सैम कुर्रन एक टी-20 विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक विकेट (10) लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे इंग्लिश गेंदबाज हैं। कुर्रन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी भी बने। मोईन अली, इंग्लैंड के पहले ऑलराउंडर बने जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,000 से अधिक रन और 25 से अधिक विकेट लिए।
टूर्नामेंट में इंग्लैंड द्वारा बनाए गए अन्य रिकॉर्ड
श्रीलंका और पाकिस्तान के बाद इंग्लैंड तीन टी-20 विश्व कप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है। बटलर और एलेक्स हेल्स ने सेमीफाइनल में शुरुआती विकेट के लिए 170* जोड़े, जो अब टी-20 विश्व कप में सबसे बड़ी साझेदारी है।
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले चारों सेमीफाइनल जीते
पाकिस्तान, टी-20 विश्व कप में बिना वाइड या नो बॉल फेंके नॉकआउट मैच खेलने वाली पहली टीम है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पुरुष विश्व कप में कीवी टीम के खिलाफ चार सेमीफाइनल खेले हैं और चारों में जीत दर्ज करने में सफलता पाई है। उनमें से दो वनडे फॉर्मेट (ऑकलैंड 1992 और मैनचेस्टर 1999) में मिली और दो टी-20 फॉर्मेट (2007 और 2022) में मिली है।