'मांकडिंग' विवाद पर MCC ने स्पष्ट की स्थिति, जानें ICC का नियम और अन्य जरूरी बातें
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार (24 सितंबर) को लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर इतिहास रचा था। तीसरे मुकाबले में दीप्ति शर्मा द्वारा शार्लेट डीन को रन आउट (मांकडिंग) करने ने नए विवाद को जन्म दे दिया था। अब क्रिकेट के नियम निर्धारित करने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने इस बारे में स्थिति स्पष्ट की है। आइये जानते हैं इस पूरे विवाद पर MCC का क्या रुख है।
MCC ने विवाद पर दिया अपना बयान
MCC ने कहा, "इस बारे में कानून स्पष्ट है, क्रिकेट 'खेल भावना' से खेला जाता है। सम्मानजनक बहस स्वस्थ है और जारी रहनी चाहिए। नॉन-स्ट्राइकरों के लिए MCC का संदेश स्पष्ट है, जब तक वे गेंद को गेंदबाज के हाथ से निकलते हुए नहीं देख लेते हैं, तब तक उन्हें क्रीज नहीं छोड़ना चाहिए। कल वास्तव में एक रोमांचक मैच का एक असामान्य अंत था, इसे ठीक से अंजाम दिया गया था और इसे और कुछ नहीं माना जाना चाहिए।"
01 अक्टूबर से बदल जाएगा रन आउट का नियम
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल में क्रिकेट के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं जो 01 अक्टूबर से प्रभावी होंगे। ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्व कप 2022 भी नए नियमों के मुताबिक ही खेला जाएगा। पहले इस तरह के रन आउट को 'अनफेयर प्ले' या 'मांकडिंग' कहा जाता था, लेकिन अब इसे 'रन आउट' ही माना जाएगा। नए नियम लागू होने के बाद इस मामले में बहस की संभावना भी खत्म हो जाएगी।
विवाद पर क्या बोली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर?
मैच खत्म होने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति का बचाव किया था। उन्होंने कहा था, "मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ नया किया है। मुझे लगता है कि यह आपकी जागरूकता को दिखाता है कि बल्लेबाज क्या कर रहे हैं। मैं अपने खिलाड़ी का समर्थन करूंगी, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कुछ ऐसा किया है जो ICC के नियमों में नहीं है।"
'मांकडिंग' को लेकर क्या है ICC का नियम?
'मांकडिंग' हमेशा से ही बहस का विषय रहा है। कई लोग इसे सही मानते हैं तो वहीं ज्यादातर लोग इसे 'खेल भावना' के विपरीत मानते हैं। हालांकि, क्रिकेट के नियमों के तहत यह बिल्कुल वैध है। इसका मतलब दीप्ति ने जो किया है वह नियमों के अधीन आता है। MCC के नियम 41.16.1 में इसकी विस्तृत व्याख्या की गई है। इस नियम के मुताबिक उपरोक्त परिस्थितियों में वह बल्लेबाज 'रन आउट' ही माना जाएगा।
क्या होता है 'मांकडिंग', कहां से हुई इसकी शुरुआत?
'मांकडिंग' नियम के तहत जब कोई बल्लेबाज नॉन-स्ट्राइकर एंड पर गेंदबाज के हाथ से रिलीज होने से पहले क्रीज छोड़ देता है और अगर गेंदबाज उसकी गिल्लियां बिखेर दे, तो उसे 'मांकडिंग' कहा जाता है। ऐसी स्थिति में बल्लेबाज को 'आउट' करार दिया जाता है। 1948 में पहली बार ऐसा मामला सामने आया था, तब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीनू मांकड़ ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बिल ब्राउन को ऐसे ही आउट किया था। तब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इसे 'मांकडिंग' नाम दिया था।