टी-20 विश्व कप: बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
एडिलेड ओवल ग्राउंड पर खेले गए टी-20 विश्व कप के 41वें मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं बांग्लादेश हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। ग्रुप-2 से भारतीय क्रिकेट टीम भी अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब रही। आइये मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 127 रन बनाए। टीम की ओर से ओपनर नजमुल शांतो ने शानदार अर्धशतक जमाया। आसान लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी पाकिस्तान टीम ने 18.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 128 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से नसुम, शाकिब, मुस्तफिजुर और हुसैन ने एक-एक विकेट लिया।
शाहीन अफीरीदी ने चार विकेट लेकर मचाया तहलका
'प्लेयर ऑफ द मैच' तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपनी टीम के लिए इस निर्णायक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच के दौरान चार ओवर में 5.50 की किफायती इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए केवल 22 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। अफरीदी ने इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए 45 मैचों में 7.56 की इकॉनमी के साथ 55 विकेट लिए हैं।
शांतो ने जमाया टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक
अहम मुकाबले में शांतो ने पाकिस्तानी पेस अटैक के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 46 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक है। इफ्तिखार अहमद की गेंद पर आउट होने से पहले शांतो ने 48 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने सात बेहतरीन चौके भी लगाए। पारी की शुरुआत करने आए 24 वर्षीय शांतो का मौजूदा टूर्नामेंट में यह दूसरा अर्धशतक है।
शादाब खान ने की शाहिद अफरीदी की बराबरी
शादाब खान ने इस मैच में अहम मौके पर लगातार गेंदों में विकेट लेकर टीम की वापसी कराई। 11वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने सौम्य सरकार (20) को कैच आउट कराया और अगली गेंद पर कप्तान शाकिब (0) को LBW कर दिया। उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए। शाबाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान से संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट (97) लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की बराबरी हासिल की है।
बाबर और रिजवान की जोड़ी का कमाल
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने इस मुकाबले के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। बाबर-रिजवान टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 या उससे अधिक की सबसे ज्यादा अर्धशतकीय साझेदारी (14) करने वाली ओपनिंग जोड़ी बन गई है। इन दोनों ने आयरलैंड के केविन ओ'ब्रायन और पॉल स्टर्लिंग की जोड़ी के रिकॉर्ड (13) को तोड़ा। इस सूची में स्कॉटलैंड के मुंशे-कोएट्जर (12) तीसरे, शिखर धवन-रोहित शर्मा (11) चौथे और केएल राहुल और रोहित (10) पांचवें नंबर पर हैं।