Page Loader
टी-20 विश्व कप: जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पंत की हुई वापसी
सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुका है भारत (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

टी-20 विश्व कप: जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पंत की हुई वापसी

Nov 06, 2022
01:16 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2022 के 42वें मैच में इस समय भारत और जिम्बाब्वे की टीमें मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। ग्रुप-2 से भारत सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है जबकि जिम्बाब्वे अंतिम-4 की रेस से बाहर हो चुकी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत अपने आखिरी ग्रुप मैच को जीतना चाहेगा। इस मैच की अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

टीमें

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह। जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, टोनी मुनयोंगा, रयान बर्ल, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा और ब्लेसिंग मुजरबानी।

हेड-टू-हेड

भारत बनाम जिम्बाब्वे मैचों के आंकड़े

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक दोनों टीमों के बीच सात बार आमना-सामना हुआ है। भारत ने पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि जिम्बाब्वे दो मैच जीतने में कामयाब रहा। इस मुकाबले की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, फिर भी उसे जिम्बाब्वे से संभलकर खेलना होगा। सिकंदर रजा के रूप में विरोधियों के पास एक घातक हथियार है, पाकिस्तान के खिलाफ भी इस ऑलराउंडर का प्रदर्शन ही निर्णायक साबित हुआ था।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी होगी नजरें

कोहली ने पिछले नौ मैचों में 139.20 की स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार ने पिछले 10 मैचों में 185.98 की स्ट्राइक रेट से 398 रन बनाए हैं। अर्शदीप सिंह ने पिछले छह मैचों में 9.42 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए हैं। सिकंदर इस समय शानदार फॉर्म में हैं, पिछले 10 मैचों में उन्होंने 312 रन बनाए हैं और 11 विकेट लिए हैं। मुजरबानी ने पिछले सात मैचों में 6.77 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 113 मैचों में 3,932 रन बनाए हैं। वह 4,000 रन का आंकड़ा छूने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। रोहित शर्मा ने टी-20 विश्व कप में अब तक 921 रन बना लिए हैं। वह टी-20 विश्व कप में 1,000 रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन सकते हैं। बता दें महेला जयवर्धने और कोहली ये कारनामा कर चुके हैं।