
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत में होने वाले विश्व कप से हटने की धमकी दी- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन जय शाह ने बीते मंगलवार (18 अक्टूबर) को यह स्पष्ट कर दिया था कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और तटस्थ स्थान पर खेलना पसंद करेगी।
इस बीच खबर यह है कि पाकिस्तान भी अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में भाग लेने से पीछे हट सकती है।
इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
एशिया कप तटस्थ स्थान पर होगा- जय शाह
BCCI सचिव जय शाह ने पत्रकारों से कहा था, "एशिया कप 2023 तटस्थ स्थान पर खेला जाएगा। हमारी टीम के पाकिस्तान जाने की अनुमति पर फैसला सरकार करती है, इसलिए हम उस पर टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन 2023 एशिया कप के लिए यह तय किया गया है कि टूर्नामेंट एक तटस्थ स्थान पर आयोजित किया जाएगा।"
उनका यह बयान टूर्नामेंट की तैयारी में जुटे PCB के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
रिपोर्ट
वनडे विश्व कप से हटने पर विचार कर रहा है पाकिस्तान
रिपोर्ट के मुताबिक शाह का बयान PCB अध्यक्ष रमीज राजा को पसंद नहीं आया है।
PCB प्रमुख के करीबी सूत्रों ने यहां तक कहा कि पाकिस्तान अगले साल होने वाले विश्व कप से हटने पर विचार कर रहा है।
PCB के एक वरिष्ठ सूत्र ने PTI को बताया, "बोर्ड अब कड़े फैसले लेने के लिए तैयार है क्योंकि बोर्ड भी जानता है कि अगर पाकिस्तान भारत से नहीं खेलता है तो ICC और ACC को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा।"
रिपोर्ट
अगले महीने ICC की बैठक में PCB उठाएगा ये मामला
इंडिया टुडे के अनुसार, संपर्क किए जाने पर PCB ने शाह के बयान पर आधिकारिक प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।
हालांकि, उन्होंने कहा कि ICC बोर्ड की बैठक में इस मामले से निपटा जाएगा।
PCB के एक प्रवक्ता ने इस बारे में कहा, "इस समय हमारे पास कहने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन हां हम चीजों को देखेंगे और अगले महीने मेलबर्न में ICC बोर्ड की बैठक में इस मामले को उठाएंगे।"
रिपोर्ट
ACC से बाहर होने की धमकी दे सकता है पाकिस्तान
PCB सूत्र ने यह भी कहा कि राजा एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) को एक पत्र भेजेंगे, जिसमें अगले महीने मेलबर्न में एक आपात बैठक की मांग की जाएगी।
पता चला है कि PCB शाह की बातों का पलटवार करने के लिए कई विकल्पों पर विचार कर रहा है। वह ACC से बाहर हो सकते हैं।
सूत्र ने कहा, "एक विकल्प पर विचार किया जा रहा है कि वह ACC से बाहर हो जाए।"
बयान
पाकिस्तान का ACC में बने रहने का कोई फायदा नहीं- PCB सूत्र
सूत्र ने कहा, "PCB का मानना है कि ACC का गठन क्रिकेट को बढ़ावा देने और सदस्य देशों के बीच एकता बनाने के लिए किया गया था। लेकिन ACC के अध्यक्ष इस तरह के बयान देने जा रहे हैं, तो पाकिस्तान के इसका सदस्य रहने का कोई फायदा नहीं है।"
बता दें ACC की स्थापना 1983 में की गई थी। यह काउंसिल एशिया में क्रिकेट की विस्तार लिए बनाई गई है और पाकिस्तान 1983 से ही इसका सदस्य है।
न्यूजबाइट्स प्लस
2008 से पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई थी भारतीय टीम
दोनों टीमें आखिरी बार 2013 में किसी वनडे सीरीज में आमने-सामने थी, जो मेहमान पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम की थी। यह पाकिस्तान का अब तक भारत का आखिरी दौरा था।
वहीं भारत ने 2006 में द्विपक्षीय वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। इसके बाद भारतीय टीम 2008 में खेले गए एशिया कप के लिए पाकिस्तान गई थी। 2008 के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।