
टी-20 विश्व कप: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दिया 128 रनों का लक्ष्य
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 के 41वें मैच में रविवार को बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं।
बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 127 रन बनाए।
टीम के लिए नजमुल शांतो ने सर्वाधिक 54 रन बनाए हैं।
दूसरी तरफ पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
आइये बांग्लादेश क्रिकेट टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पावरप्ले
पावरप्ले में ऐसा रहा बांग्लादेश का प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश क्रिकेट टीम का पावरप्ले में प्रदर्शन औसत ही रहा।
इस दौरान टीम ने एक विकेट गंवाया और 40 रन खाते में जोड़े।
पारी के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर शाहीन अफरीदी ने शान मसूद के हाथों कैच करवाकर लिटन दास को चलता किया।
भारत के खिलाफ अर्धशतक जमाने वाले लिटन केवल 10 रन बना पाए।
आउट होने से पहले उन्होंने इसी ओवर की दूसरी गेंद पर अफरीदी को छक्का जड़ा था।
प्रदर्शन
इस विश्व कप में शांतो का दूसरा अर्धशतक
अहम मुकाबले में शांतो ने पाकिस्तानी पेस अटैक के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की।
उन्होंने 46 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का उनका दूसरा अर्धशतक रहा।
इफ्तिखार अहमद की गेंद पर आउट होने से पहले शांतो ने 48 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने सात चौके भी लगाए।
पारी की शुरुआत करने आए इस 24 वर्षीय खिलाड़ी का यह मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरा अर्धशतक रहा।
उपलब्धि
शाबाद खान ने की शाहिद अफरीदी की बराबरी
ऑलराउंडर शाबाद खान ने अहम मौके पर लगातार गेंदों में विकेट लेकर मैच में टीम की वापसी कराई।
11वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने पहले सौम्स सरकार (20) को कैच आउट कराया, फिर अगली गेंद पर कप्तान शाकिब (0) को LBW कर दिया।
उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
शाबाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट (97) लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने शाहिद अफरीदी की बराबरी की।
आंकड़े
शाहीन अफीरीदी की करियर बेस्ट बॉलिंग
22 साल के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपनी टीम के लिए इस निर्णायक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया।
उन्होंने मैच के दौरान चार ओवर में 5.50 की किफायती इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए केवल 22 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।
ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण रहा।
अफरीदी ने इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए 45 मैचों में 7.56 की इकॉनमी के साथ 55 विकेट लिए हैं।