टी-20 विश्व कप: भारत बनाम पाकिस्तान मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 राउंड के अपने पहले मैच में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में हराकर आई है। न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के साथ खेली गई ट्राई सीरीज जीतकर पाकिस्तान भी उत्साहित है। हाल में एशिया कप के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच जीता था। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें।
ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
भारत का टॉप ऑर्डर उसकी सबसे बड़ी ताकत है। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी पर काफी कुछ निर्भर करेगा। इस मंच पर विराट कोहली टीम के लिए सबसे बड़ी उम्मीद रहेंगे। इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव पर सबकी नजरें टिकी होंगी। भारत संभावित एकादश: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी।
ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की एकादश
वर्तमान में सीमित ओवर क्रिकेट की सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की है। लय में होने पर ये किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। टीम का मध्यक्रम कुछ कमजोर है, जिससे उसे नुकसान उठाना पड़ सकता है। गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी गेम चेंजर हो सकते हैं। पाकिस्तान संभावित एकादश: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम, फखर जमान, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें
पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का औसत 67.66 है, उन्होंने नौ पारियों चार अर्धशतकों की मदद से 406 रन बनाए हैं। रिजवान ने इस साल 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 54.73 की औसत से नौ अर्धशतकों के सहारे 821 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ ने 2022 में 20.21 की औसत से 23 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने छह मैचों में 16.70 की औसत से 10 विकेट लिए हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान मैचों के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 11 मुकाबले खेले गए हैं। आठ मैचों में भारत का पलड़ा भारी रहा है और तीन मैच पाकिस्तान के पक्ष में रहे हैं। टी-20 विश्व कप में दोनों टीमें छह बार आमने-सामने हुई हैं , जिसमें भारत ने पांच मैच जीते और एक मैच पाकिस्तान ने जीता। पिछली बार 2021 के संस्करण में पाकिस्तान ने भारत को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया था।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान)। बल्लेबाज: विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रोहित शर्मा, बाबर आजम, केएल राहुल। ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या। गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नवाज, हैरिस रऊफ, हर्षल पटेल। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे) पर होगा और हॉटस्टार ऐप (पेड सब्सक्रिप्शन) पर इसका सीधा प्रसारण होगा।