Page Loader
टी-20 विश्व कप: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में देखने को मिलेंगी ये आपसी बैटल्स
23 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी भारत और पाकिस्तान (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

टी-20 विश्व कप: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में देखने को मिलेंगी ये आपसी बैटल्स

Oct 22, 2022
09:43 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने पहले मैच में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी। दोनों टीमें आखिरी बार एशिया कप 2022 में आपस में भिड़ी थी, जिसमें पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत पिछली हार का बदला लेकर प्रतियोगिता की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी। इस बड़े मैच में कुछ दिलचस्प आपसी बैटल्स देखने को मिलेंगी, उन पर एक नजर डालते हैं।

#1

बाबर आजम बनाम भुवनेश्वर कुमार

बाबर आजम ने न्यूजीलैंड में खेली गई पिछली टी-20 सीरीज में अपनी फॉर्म हासिल कर ली है। उन पर पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम काफी निर्भर करता है। वह पारी की शुरुआत करने आते हैं तो उनका सामना भारत के अनुभवी भुवनेश्वर कुमार से होगा। भुवी ने एशिया कप 2022 में बाबर का विकेट हासिल किया था। इसके अलावा वह पॉवरप्ले के दौरान विकेट चटकाने की काबिलियत रखते हैं। ऐसे में दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है।

#2

केएल राहुल बनाम शाहीन अफरीदी

केएल राहुल ने एशिया कप 2022 में निराश किया था। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज ने उन्हें अपनी लय वापस लाने में मदद की। राहुल के सामने शाहीन अफरीदी परेशानी का सबब बन सकते हैं। विश्व कप 2021 में शाहीन ने राहुल को आउट किया था और अपने प्रदर्शन से जबरदस्त छाप छोड़ी थी। वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और एक बार फिर भारत की शीर्षक्रम की परीक्षा लेते दिखेंगे।

#3

रोहित शर्मा बनाम शादाब खान

रोहित शर्मा ने इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मिला-जुला प्रदर्शन किया है। हालांकि, रोहित उच्च स्तर के बल्लेबाज हैं और अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। रोहित के लिए यह साल स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा नहीं चल रहा है और वह छह बार फिरकी गेंदबाजों के खिलाफ आउट हुए हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान में शादाब खान हैं, जो अपनी लेग ब्रेक और गुगली से परेशान कर सकते हैं।

#4

कोहली बनाम शाहीन, नसीम और रऊफ

एशिया कप 2022 के बाद से विराट कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में 67.66 की औसत से 406 रन बनाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ चार अर्धशतक लगाए हैं और अपनी संख्या बढ़ाने की उम्मीद करेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि फॉर्म में चल रहे कोहली के सामने नसीम शाह, हारिस रऊफ और शाहीन जैसे पाकिस्तान की तेज गेंदबाजों की तिकड़ी कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं।

#5

रिजवान बनाम भुवनेश्वर और अर्शदीप

इस साल मोहम्मद रिजवान ने फिलहाल 54.73 की औसत से 821 रन बना लिए हैं। वह फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन पर पाकिस्तान का बल्लेबाजी क्रम काफी निर्भर करेगा। उन्हें भी अनुभवी भुवनेश्वर से सतर्क रहने की जरुरत होगी। भुवनेश्वर के अलावा अर्शदीप सिंह ने भी नई गेंद से सफलता हासिल की है। ऐसे में यह युवा गेंदबाज भी रिजवान को चुनौती दे सकते हैं।