टी-20 विश्व कप: एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है भारत और पाकिस्तान का प्रदर्शन?
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप 2022 में अपने पहले मैच में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी। पिछले विश्व कप में बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में भारतीय टीम पिछले संस्करण की हार का बदला लेने का प्रयास करेगी। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
सिर्फ एक खिताब जीत सकी है भारत
2007 में खेले गए पहले टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम चैंपियन रही थी। टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पांच रन से जीत हासिल की थी। इसके अलावा भारत 2014 में उपविजेता रही थी। टूर्नामेंट में खेले 38 में से 23 मैचों में भारत को जीत मिली है जबकि 13 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 2021 में भारत शुरुआती राउंड से ही बाहर हो गया था।
ऐसा रहा है पाकिस्तान का प्रदर्शन
2009 में पाकिस्तान ने टी-20 विश्वकप का खिताब जीता था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज करके खिताब अपने नाम किया था। पाकिस्तान ने विश्व कप में 40 मैच खेले हैं, इसमें से 24 में उन्हें जीत और 15 में हार मिली है। 2021 में हुए विश्व कप में पाकिस्तान सेमीफाइनल में हार गए थे। उनका अभियान गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने समाप्त कर दिया था।
भारत-पाकिस्तान के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर एक नजर
टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले छह में से पांच मैचों में भारत ने जीत हासिल की है। दोनों देशों के बीच टी-20 विश्व कप के पहले मैच में भारत ने बॉल-आउट में जीत हासिल की थी। इसके बाद फाइनल में भी भारत जीता था। इसके बाद 2012, 2014 और 2016 में भारत ने क्रमशः आठ विकेट, सात विकेट और छह विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं 2021 में पाकिस्तान ने 10 विकेट से मैच जीता।
पाकिस्तान के खिलाफ इन भारतीय खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
विराट कोहली टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के विरुद्ध 226.00 की औसत और 126.25 की स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं। इस सूची में गौतम गंभीर (75) और रोहित शर्मा (64) अन्य हैं। विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय इरफान पठान (6) हैं। उनके बाद इस सूची में आरपी सिंह (4) और लक्ष्मीपति बालाजी (3) हैं।
विश्व कप में इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ किया है कमाल
शोएब मलिक टी-20 विश्व कप में भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले पाकिस्तानी हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत के विरुद्ध 107.52 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं। इस सूची में मिस्बाह उल हक (96) और मोहम्मद रिजवान (74) अन्य बल्लेबाज हैं। दूसरी तरफ भारत के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले पाकिस्तानी मोहम्मद आसिफ (5) हैं। उनके बाद उमर गुल (4) और शाहीन अफरीदी (3) हैं।