Page Loader
क्या टी-20 विश्व कप के लिए फिट हो सकेंगे बटलर? खुद दिया जवाब
चोट के कारण बाहर हैं बटलर (तस्वीर: ट्विटर/@josbuttler)

क्या टी-20 विश्व कप के लिए फिट हो सकेंगे बटलर? खुद दिया जवाब

लेखन Neeraj Pandey
Sep 29, 2022
04:30 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर्स कप्तान जोस बटलर फिलहाल चोट के कारण मैदान से बाहर हैं और उनकी फिटनेस इंग्लैंड के लिए चिंता का विषय है। बटलर पाकिस्तान दौरे पर तो गए हैं, लेकिन अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। टी-20 विश्व कप शुरु होने में अब अधिक दिन नहीं बचे हैं और अब बटलर ने अपनी फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं बटलर ने क्या कहा।

बयान

खेलने के लिए तैयार हूं, लेकिन जल्दबाजी नहीं करूंगा- बटलर

Sky Sports के साथ बातचीत करते हुए जोस बटलर ने कहा कि उनकी प्रोग्रेस तो अच्छी हो रही है, लेकिन विश्व कप को देखते हुए वह थोड़ा अधिक सावधानी बरत रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "मुझे ऐसा लग रहा है कि यदि कल विश्व कप का मैच खेलना होता तो मैं खेल सकता था, लेकिन फिलहाल मैं जल्दबाजी नहीं करना चाहता हूं। यदि मुझे खेलना होता तो मैं खेल लेता।"

कप्तानी

कुछ महीने पहले ही इंग्लैंड के कप्तान बने हैं बटलर

इस साल जून के आखिर में बटलर को इंग्लैंड का नया लिमिटेड ओवर्स कप्तान बनाया गया था। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी। इसके बाद बटलर की कप्तानी में टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज खेली थी। हालांकि, इस सीरीज के बाद से ही बटलर मैदान पर नहीं उतरे हैं। चोटिल होने के बावजूद उन्हें पाकिस्तान दौरे पर भेजा गया है।

उपलब्धि

बटलर के नाम हैं ये उपलब्धियां

वनडे में 10 शतकों के साथ बटलर इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में पांचवें स्थान पर हैं। जो रूट (16), इयोन मोर्गन (13), मार्कस ट्रेस्कोथिक (12) और जॉनी बेयरस्टो (11) उनसे ऊपर हैं। Cricinfo के अनुसार बटलर इंग्लैंड के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिनके पास 120 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 4,000 से अधिक एकदिवसीय रन हैं। वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज हैं।

कार्यक्रम

22 अक्टूबर को खेलेगी इंग्लैंड अपना पहला विश्व कप मुकाबला

पाकिस्तान में चल रही सात मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड 3-2 से पीछे चल रही है। 02 अक्टूबर को इस सीरीज की समाप्ति होगी और इसके बाद इंग्लिश टीम विश्व कप अभियान शुरु करने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। 22 अक्टूबर को इंग्लैंड का पहला मुकाबला होना है जिसमें वे अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेंगे। उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी कड़ी टीमों से भी होने वाला है।