चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन स्थल पर फैसला फिर टला, जानिए क्या है कारण
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन स्थल पर अंतिम निर्णय एक बार फिर टाल दिया है। ICC ने टूर्नामेंट के आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को एक सही योजना बनाने के लिए और समय दिया है। इस बारे में अंतिम निर्णय अगले सप्ताह के अंत तक होने की उम्मीद है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान जाने को लेकर मना कर दिया है। इसी कारण आयोजन स्थल को लेकर परेशानी हो रही है।
बैठक में क्या हुआ?
शुक्रवार को ICC की बैठक 15 मिनट से भी कम समय तक चली। पहले बताया गया था कि PCB और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ICC के नेतृत्व में अन्य सदस्य बोर्ड के मिलकर इस पूरे मामले पर एक सही समाधान खोजेंगे। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ। ICC ने पाकिस्तान को समाधान खोजने के लिए कह दिया। अब इस प्रस्तावित समाधान के लिए संभवतः भारतीय और पाकिस्तानी दोनों सरकारों की मंजूरी की आवश्यकता होगी।
हाइब्रिड मॉडल कराना चाहता है भारत
भारत की मांग है कि ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाए। एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन BCCI ने दबाव बनाकर भारत के मैचों का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया था। भारत ने एशिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका के कुछ मैच पाकिस्तान में खेले गए थे। उस संस्करण में भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराया था।
पाकिस्तान नहीं चाहता हाइब्रिड मॉडल
ICC ने मेजबान पाकिस्तान को पत्र लिखकर कह दिया है कि भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। PCB प्रमुख मोहसिन नकवी भी कह चुके हैं कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल नहीं अपनाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी खबरें आईं थी कि पाकिस्तान सरकार अपनी टीम को टूर्नामेंट से हटाने पर विचार कर रही थी। अगर ऐसा हुआ तो ICC पाकिस्तान क्रिकेट को निलंबित भी कर सकती है।
ये है प्रस्तावित कार्यक्रम
PCB के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा। पाकिस्तान ने अपने देश में मेजबानी के लिए कराची, रावलपिंडी और लाहौर को चुना है। बता दें कि अब तक कोई भी ICC का बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट अकेले पाकिस्तान में नहीं खेला गया है। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत और श्रीलंका के साथ 1996 क्रिकेट वनडे विश्व कप की सह-मेजबानी की थी।