बांग्लादेश के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी पर ICC ने लगाया प्रतिबंध, जानिए क्या है मामला
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ा फैसला लेते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी नासिर हुसैन पर 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। उन्हें 6 महीने के लिए निलंबित भी किया गया है।
32 साल के नासिर पर एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन के आरोप लगाए गए थे, जो सही पाए गए हैं। नासिर ने आरोप स्वीकार भी लिए हैं।
7 अप्रैल, 2025 तक उनपर ये प्रतिबंध लगा रहेगा।
ऐसे में आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
मामला
क्या है पूरा मामला?
बांग्लादेश के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को अबू धाबी टी-10 लीग 2021 में किसी अनजान व्यक्ति द्वारा तोहफा दिया गया था। इसके लिए उनसे खास मांग भी की गई थी।
उन्होंने इसकी जानकारी ना ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को और ना ही एंटी करप्शन ऑफिसर को दी थी। इसके बाद जब जांच हुई उसमें भी उन्होंने अधिकारियों का साथ नहीं दिया था।
यही कारण है कि उनके ऊपर अब ये प्रतिबंध लगाा गया है।
स्वीकार
नासिर ने ये आरोप स्वीकार किए
नासिर को उस समय के करीब 750 अमेरिकी डॉलर (अभी के लगभग 62,000 रुपये) से ज्यादा का आईफोन तोहफे में दिया गया था। उन्होंने यह बात किसी को नहीं बताई थी और ये अनुच्छेद 2.4.3 का उल्लंघन है।
इसके बाद उन्होंने एंटी करप्शन अधिकारी को इससे जुड़े सवालों का जवाब नहीं दिया था।
जांच अधिकारी द्वारा मांगी गई जानकारी देने में भी वह नाकाम रहे, जो संहिता के अनुच्छेद 2.4.6 और अनुच्छेद 4.3 का उल्लंघन है।
आखिरी मुकाबला
2018 के बाद बांग्लादेश के लिए नहीं खेले कोई मुकाबला
बांग्लादेश के लिए नासिर ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2018 में खेला था। वनडे क्रिकेट में वह आखिरी बार श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरे थे।
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 क्रिकेट में उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2016 में खेला था।
टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी मैच साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
आंकड़े
नासिर के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
नासिर ने बांग्लादेश के लिए 19 टेस्ट, 65 वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 31 मैच खेले हैं।
टेस्ट में उन्होंने 34.80 की औसत से 1,044 रन बनाए हैं। उन्होंने 8 विकेट भी लिए हैं। टी-20 में उन्होंने 31 मैच में 18.50 की औसत से 370 रन बनाए हैं। उनके नाम 7 विकेट भी है।
वनडे में इस खिलाड़ी ने 65 मैच में 29.11 की औसत से 1,281 रन बनाए हैं और 24 विकेट भी अपने नाम किए हैं।