Page Loader
IPL 2025 नीलामी: कौन हैं 13 साल के वैभव सूर्यवंशी, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा?
कौन हैं 13 साल के वैभव सूर्यवंशी, जिन्हें राजस्थान ने खरीदा?

IPL 2025 नीलामी: कौन हैं 13 साल के वैभव सूर्यवंशी, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा?

संपादन Manoj Panchal
Nov 25, 2024
08:51 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने खरीदा है। वे IPL इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं। उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी। सूर्यवंशी बिहार के रहने वाले हैं और उन्होंने 2023-24 के रणजी ट्रॉफी सीजन में मुंबई के खिलाफ सिर्फ 12 साल और 284 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।

शुरुआत

मात्र 4 साल की उम्र में शुरू किया क्रिकेट

सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च, 2011 को ताजपुर नमक गांव में हुआ था। उन्होंने मात्र 4 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उनके पिता संजीव एक किसान हैं और उन्होंने सूर्यवंशी के लिए अपने घर के पीछे एक छोटा सा खेल का मैदान बनवाया था। बाद में उनके पिता ने उन्हें पास के समस्तीपुर शहर में एक क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलाया और उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई।

करियर

सूर्यवंशी के आंकड़ों पर एक नजर 

सूर्यवंशी भारतीय इतिहास में बिहार के दूसरे सबसे कम उम्र के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं। वीनू मांकड़ ट्रॉफी में उन्होंने बिहार की अंडर-19 टीम के लिए मात्र 5 मैचों में 400 रन बनाए थे। सितंबर, 2024 में सूर्यवंशी ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अंडर-19 क्रिकेट में शतक जड़ा था। उन्होंने 58 गेंदों में 104 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वह प्रोफेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं।

जानकारी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं सूर्यवंशी

सूर्यवंशी ने शनिवार को ही राजस्थान के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार के लिए अपना डेब्यू किया है। अपने पहले मैच में उन्होंने 6 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 13 रन बनाए। उनको दीपक चाहर ने आउट किया।

ट्विटर पोस्ट

देखिए सूर्यवंशी का वीडियो