IPL 2025 नीलामी: केन विलियमसन को नहीं मिला कोई खरीदार
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में न्यूजीलैंड टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन को कोई खरीदार नहीं मिल पाया है। इस स्टार खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये तय किया था। IPL 2024 में यह खिलाड़ी गुजरात टाइटंस (GT) की टीम का हिस्सा था। हालांकि, इस खिलाड़ी को GT ने रिटेन नहीं किया था। पिछले 2 सीजन से विलियमसन सिर्फ 3 मुकाबले ही खेल पाए हैं। खरीदार ना मिलने का यह बड़ा कारण हो सकता है।
कैसा रहा है विलियमसन का IPL करियर?
विलियमसन ने अपना पहला IPL मुकाबला साल 2015 में खेला था। GT के अलावा विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम का भी हिस्सा रहे हैं। अब तक इस खिलाड़ी ने 79 मुकाबले खेले हैं और 35.46 की औसत से 2,128 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 125.61 की रही है। विलियमसन ने 18 अर्धशतक जड़े हैं। विलियमसन चोट के कारण काफी परेशान रहते हैं। उनके खरीदार ना मिलने का यह भी एक कारण हो सकता है।