ICC प्लेयर ऑफ द ईयर: विराट कोहली और रविंद्र जडेजा समेत ये खिलाड़ी हुए नामांकित
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शुक्रवार (5 जनवरी) को 'सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023' के पुरस्कार के लिए 4 खिलाड़ियों को नामित किया है।
इस सूची में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली, भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और बल्लेबाज ट्रेविस हेड का नाम शामिल है।
इन सभी खिलाड़ियों के लिए साल 2023 काफी बेहतरीन रहा था।
आइए इन सभी के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
कोहली ने साल 2023 में बल्ले से मचाया धमाल
कोहली ने पिछले साल बल्ले से ऐसा कमाल किया की बड़े-बड़े रिकॉर्ड धराशाई हो गए।
उन्होंने सभी प्रारूपों में कैलेंडर वर्ष में 2,000 से अधिक रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 58.51 की औसत से 2,048 रन बनाए, जिसमें 8 शतक और 10 अर्द्धशतक शामिल थे।
वनडे क्रिकेट में उन्होंने 27 मैचों में 1,377 रन बनाए और 8 टेस्ट मैचों में 671 रन ठोक दिए। हालांकि, पिछले साल उन्होंने कोई भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला।
सम्मान
वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए भी नामांकित हुए कोहली
ICC ने कोहली को 'वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर' के लिए भी नामांकित किया गया है।
कोहली ने पिछले साल 27 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 72.47 की औसत और 99.13 की स्ट्राइक रेट से 1,377 रन बनाए थे। उस दौरान उन्होंने 6 शतक और 8 अर्धशतक भी जड़े थे।
विशेष रूप से उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में 11 मैचों में सबसे ज्यादा 765 रन अपने नाम किए। इसी तरह उन्होंने 12 कैच के साथ 1 विकेट भी लिया था।
प्रदर्शन
हेड के लिए यादगार रहा साल 2023
कंगारू खिलाड़ी हेड ने पिछले साल 31 अंतरराष्ट्रीय मैचों में करीब 55 की औसत से 1,698 रन अपने नाम किए।
उन्होंने 12 टेस्ट की 23 पारियों में 41.77 की औसत से 919 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे।
इसी तरह 13 वनडे में 51.81 की औसत और 133.17 की स्ट्राइक रेट से 570 रन बनाए। इसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे।
इसके अलावा उन्होंने 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 209 रन बनाए थे।
दबदबा
जडेजा ने पूरे साल किया ऑलराउंड प्रदर्शन
भारतीय ऑलराउंडर जडेजा ने पिछले साल ऑलराउंड प्रदर्शन कर सबका दिल जीता।
उन्होंने 35 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बल्ले से कमाल दिखते हुए 613 रन बनाए और गेंदबाजी में 66 विकेट अपने नाम किए।
उन्होंने 7 टेस्ट की 9 पारियों में 2 अर्धशतक के साथ 281 रन बनाए और गेंदबाजी में 33 विकेट चटकाए।
इसी तरह 26 वनडे में 309 रन बनाने के साथ ही 31 विकेट चटकाए। इसी तरह 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 23 रन और 3 विकट लिए।
उपलब्धियां
कमिंस के लिए उपलब्धियों भरा रहा साल 2023
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस के लिए साल 2023 उपलब्धियों भरा रहा। उन्होंने 24 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 422 रन बनाने के साथ 59 विकेट भी अपने नाम किए।
इसके अलावा उनके नाम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप का खिताब भी रहा।
उन्होंने 11 टेस्ट में 254 रन बनाने के साथ 42 विकेट चटकाए। इसी तरह 13 वनडे में 168 रन बनाने के साथ 17 विकेट भी चटकाए। उन्होंने पिछले साल कोई भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला।
महिला क्रिकेट
इन महिला खिलाड़ियों को भी किया गया नामित
महिलाओं में श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू, ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी और इंग्लैंड की नेट साइवर ब्रंट को महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित किया गया है।
अटापट्टू ने 24 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 825 रन बनाए थे। गार्डनर ने 29 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 481 रन और 58 विकेट लिए थे।
मूनी ने 29 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,040 रन अपने नाम किए थे। इसके अलावा ब्रंट ने 18 मैचों में 894 रन बनाते हुए 9 विकेट लिए थे।