ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर: विराट कोहली सहित ये खिलाड़ी हुए नामांकित
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मैन्स वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए 4 खिलाड़ियों को नामित किया है। इनमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के डेरिल मिचेल का नाम शामिल है। विराट और गिल को बल्लेबाजी, शमी को गेंदबाजी और मिचेल को ऑरलाउंडर के तौर पर नामित किया गया है। साल 2023 में इन चारों खिलाड़ियों का वनडे में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।
गिल ने साल 2023 में बनाए सर्वाधिक वनडे रन
गिल साल 2023 में वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने पिछले साल खेले 29 वनडे मैचों में 63.36 की औसत और 105.45 की स्ट्राइक रेट से 1,584 रन बनाए हैं। इसमें एक दोहरे शतक के साथ 5 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 रन का रहा है। इसके अलावा उन्होंने पिछले साल 24 कैच लपकते हुए मैदान में अपनी चुस्त फील्डिंग का भी नमूना पेश किया है।
विराट ने पिछले साल ठोके 6 शतक
विराट ने 2023 में वनडे में बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने पिछले साल 27 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 72.47 की औसत और 99.13 की स्ट्राइक रेट से 1,377 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 8 अर्धशतक भी जड़े हैं। विशेष रूप से उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में 11 मैचों में सबसे ज्यादा 765 रन अपने नाम किए। इसी तरह उन्होंने 12 कैच के साथ 1 विकेट भी लिया है।
साल 2023 में संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक विकेट शमी के नाम
शमी ने साल 2023 में 19 वनडे मैच खेले, जिसमें 16.46 की औसत और 5.32 की इकॉनमी रेट के साथ 43 विकेट चटकाए। वह संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। 7/57 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। विशेष रूप से शमी ने वनडे विश्व कप में खेले 7 मैचों में 10.70 की औसत और 5.26 की इकॉनमी रेट के साथ सर्वाधिक 24 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने 3 कैच लेने के साथ 36 रन भी बनाए।
मिचेल ने भी किया शानदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिचेल ने साल 2023 में खेले 26 मैच की 25 पारियों में 52.34 की औसत और 100.24 की स्ट्राइक रेट से 1,204 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल है। 134 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। इसी तरह उन्होंने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते हुए 9 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने मैदान में भी अच्छा प्रदर्शन किया और 22 कैच किए। उनका भी वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन रहा था।
इन महिला खिलाड़ियों को भी किया गया नामित
महिलाओं में श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू, ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर, न्यूजीलैंड की अमेलिया केर और इंग्लैंड की नेट साइवर ब्रंट को वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित किया गया है। अटापट्टू ने 8 मैचों में 415 रन बनाए थे। गार्डनर ने 13 मैचों में 188 रन और 24 विकेट लिए थे। केर ने 9 मैचों में 514 रन और गेंदबाजी में 8 विकेट चटकाए थे। ब्रंट ने 6 मैचों में 393 रन बनाते हुए 3 विकेट लिए थे।