थाईलैंड ओपन: साइना और सिंधु समेत कई स्टार शटलर लेंगे हिस्सा, जानिए ड्रा सहित अहम जानकारी
मार्च 2020 में कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद बैडमिंटन जगत भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ, जिसके परिणामस्वरूप कई टूर्नामेंट रद्द या स्थगित किए गए थे। हालांकि, नए साल के साथ अब बैडमिंटन बहाल होने लगा है। अब 12 जनवरी से योनेक्स थाईलैंड ओपन समेत तीन टूर्नामेंट खेले जाएंगे, जिसमें साइना और सिंधु जैसे स्टार शटलर कोर्ट में नजर आने वाले हैं। आइए सिंधु और साइना के ड्रा सहित अन्य जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
साइना को मिलेगी कड़ी चुनौती
भारत की प्रमुख बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को आगामी टूर्नामेंट के लिए कठिन ड्रा मिला है। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना योनेक्स थाईलैंड ओपन में दुनिया की चौथी रैंकिंग की शटलर नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। दूसरी तरफ टोयोटा थाइलैंड ओपन के पहले दौर में साइना दुनिया की पांचवी रैंकिंग प्राप्त रत्चानोक इंतानोन के खिलाफ कोर्ट में उतरेगी। ओलंपिक क्वालिफिकेशन को ध्यान में रखते हुए साइना के लिए ये टूर्नामेंट अहम रहने वाला है।
सिंधु को मिला है आसान ड्रा
ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को थाइलैंड में होने वाले टूर्नामेंटों में आसान ड्रॉ मिला है। मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधु महिला एकल वर्ग के पहले दौर में डेनमार्क की शटलर मिया ब्लिचफेल्ट से भिड़ेंगी। दूसरी तरफ टोयोटा थाईलैंड ओपन के पहले मैच में सिंधु का सामना स्थानीय शटलर बुसानन से होगा। बता दें पीवी सिंधु आगामी टोक्यो ओलंपिक में अपना स्थान पक्का कर चुकी हैं।
छह भारतीय पुरुष खिलाड़ी एकल वर्ग में चुनौती पेश करेंगे
इससे पहले, BWF ने योनेक्स थाईलैंड ओपन और टोयोटा थाईलैंड ओपन दोनों के लिए ड्रॉ की घोषणा की। पुरुष एकल वर्ग में, शीर्ष वरीयता प्राप्त केंटो मोमोटा कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके चलते पूरा जापानी दल इस प्रतियोगिता से बाहर हो गया। थाईलैंड ओपन में छह भारतीय पुरुष खिलाड़ी एकल वर्ग में चुनौती पेश करेंगे। वहीं युवा लक्ष्य सेन चोट के कारण इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
27 जनवरी से होना है वर्ल्ड टूर फाइनल्स
12 से 17 जनवरी तक योनेक्स थाईलैंड ओपन का आयोजन होना है। इसके बाद टोयोटा थाईलैंड ओपन 19 से 24 जनवरी तक खेला जाएगा। वहीं जनवरी के अंतिम सप्ताह में HSBC BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स (27-31 जनवरी) होना है। वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने के लिए योनेक्स और टोयटा थाईलैंड ओपन में भाग लेना अनिवार्य है। ये टूर्नामेंट टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए अंको के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाला है।