बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की बायोपिक में अक्षय निभाएंगे पुलेला गोपीचंद का किरदार?
बॉलीवुड में पिछले कई सालों से खिलाड़ियों पर बायोपिक बनाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इस दौरान पान सिंह तोमर, मैरी कॉम, एमएस धोनी, मिल्खा सिंह और संदीप सिंह पर बायोपिक बनीं। ऐसे में अब खबरें हैं कि बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु पर बायोपिक बनने जा रही हैं। सिंधु की उपलब्धियों में उनको कोच पुलेला गोपीचंद का बहुत अहम रोल हैं। कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार सिंध की बायोपिक में का किरदार निभाने वाले हैं।
अगर अक्षय मेरा किरदार निभा रहे तो यह अच्छी बात- गोपीचंद
वहीं, हाल ही में मीडिया से बातचीत में गोपीचंद भी उनकी बायोपिक को लेकर सवाल किया गया, इस पर कोच ने जवाब दिया, "मुझे अक्षय से प्यार है और अगर वह इसे कर रहे हैं तो बहुत अच्छी बात है। वह ऐसे इंसान हैं जिनकी मैं वास्तव में प्रशंसा करता हूं। लेकिन मैं इनको लेकर निश्चित नहीं हूं।" सोशल मीडिया पर भी एक सर्वे में फैन्स अक्षय को गोपीचंद के किरदार में देखने की मांग कर रहे हैं।
वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिंधु ने जीता गोल्ड मैडल
वहीं, सिंधु ने भारत का एक बार फिर दुनिया में मान बढ़ाया है। उल्लेखनीय है सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीता है। उन्होंने फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराया। इसके साथ ही सिंधु, वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा 21 मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी बन गईं। सिंधु बैडमिंटन इतिहास की पहली महिला खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने लगातार ओलिंपिक, वर्ल्ड चैम्पियनशिप, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीता।
स्वदेश लौट प्रधानमंत्री से मिलीं सिंधु
सिंधु की जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी से लेकर बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा था, 'आपमें बेजोड़ प्रतिभा है पीवी सिंधु, फिर से भारत को गौरवान्वित किया। भारत को आप पर गर्व है। बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें बधाई। पीवी सिंधु की सफलता खिलाड़ियों की कई पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।' वर्ल्ड चैंपियन बन स्वदेश लौटीं सिंधु अपने कोच गोपीचंद के साथ बुधवार को प्रधानमंत्री से मिलने भी पहुंची।
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान सिंधु
अक्षय ने दी थी सिंधु को बधाई
वहीं, सिंधु को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर अक्षय ने भी ट्वीट कर बधाई दी थी। अभिनेता ने लिखा था, 'पूरे दिल से पीवी सिंधू को बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहली इंडियन गोल्ड मेडलिस्ट बनने के लिए बधाई। क्या अचीवमेंट हैं... बेहतरीन।'
अक्षय कुमार का ट्वीट
इन फिल्मों में भी नज़र आने वाले हैं अक्षय
वहीं, अगर अक्षय गोपीचंद के किरदार में दिखते हैं तो यह काफी दिलचस्प होगा। अक्षय के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी फिल्म 'गुड न्यूज' 27 दिसंबर को रिलीज़ होगी। इसमें अक्षय के साथ करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी दिखेंगी। इसके अलावा अक्षय, 'सूर्यवंशी' में भी दिखाई देने वाले हैं। फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज़ होगी। अक्षय, 'बच्चन पांडेय' में भी दिखाई देंगे। अक्षय 'राउडी राठौर' के सीक्वल में भी दिखाई देंगे।
सायना नेहवाल की भी बन रही है बायोपिक
मालूम हो कि बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल की भी बायोपिक बन रही है। फिल्म में सायना के किरदार में पहले श्रद्धा कपूर दिखने वाली थीं, लेकिन शेड्यूल में हो रही दिक्कत के चलते उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी। श्रद्धा की जगह अब फिल्म में परिणीति चोपड़ा दिखाई देने वाली हैं। फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी। कहा जा रहा है कि इसमें मानव कौल गोपीचंद के किरदार में दिखाई देने वाले हैं।