महीनों बाद खेलती दिखेंगी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल, आठ सदस्यीय टीम में शामिल
भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु और साइना नेहवाल अब बैडमिंटन कोर्ट में नजर आने वाली हैं। दरअसल, अगले साल जनवरी में थाईलैंड में वर्ल्ड टूर फाइनल्स समेत तीन टूर्नामेंट खेले जाने हैं, जिसके लिए बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) ने टीम का ऐलान किया है। इस टीम में सिंधु और साइना भी शामिल हैं। बता दें ओलंपिक क्वालिफिकेशन को ध्यान में रखते हुए (BAI) ने सोमवार को आठ सदस्यीय टीम की घोषणा की है।
ये है भारतीय आठ सदस्यीय बैडमिंटन टीम
ओलंपिक की योजनाओं में शामिल सिंधु, साइना, बी साई प्रणीत, किदांबी श्रीकांत, सात्विकसाईराज रैंकिरेड्डी, चिराग शेट्टी, अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की टीम, 12 से 17 जनवरी तक योनेक्स थाईलैंड ओपन के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद टोयोटा थाईलैंड ओपन 19 से 24 जनवरी तक खेला जाएगा। वहीं जनवरी के अंतिम सप्ताह में HSBC BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स (27-31 जनवरी) का आयोजन होना है।
अक्टूबर में डेनमार्क ओपन में खेले थे श्रीकांत
मार्च में कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद खेल जगत भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ, जिसके परिणामस्वरूप कई टूर्नामेंट रद्द या स्थगित किए गए। ऐसा पहली बार होगा जब श्रीकांत के अलावा अन्य शीर्ष भारतीय खिलाड़ी किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। बता दें पूर्व वर्ल्ड नंबर वन श्रीकांत ने अक्टूबर में डेनमार्क ओपन से कोर्ट में वापसी की थी। वह डेनमार्क ओपन में क्वार्टर फाइनल की चुनौती को पार नहीं कर सके थे।
फुल स्ट्रेंथ टीम को लेकर क्या बोले BAI महासचिव अजय सिंघानिया?
BAI के महासचिव अजय सिंघानिया ने बैडमिंटन की वापसी के बाद खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा, "बैडमिंटन की दोबारा से वापसी से हमें उम्मीद है कि आगे स्थिति बेहतर होंगी। हमारे अधिकांश खिलाड़ियों ने पिछले सात से आठ महीनों में टूर्नामेंट नहीं खेला है। हालांकि, वे कैंप में ट्रेनिंग कर रहे हैं। इन टूर्नामेंटों में मजबूत टीम भेजने का उद्देश्य ये है कि खिलाड़ियों को ओलंपिक क्वालीफायर से पहले आवश्यक अभ्यास मिल सके।"
भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच और सहयोगी दल
टीम में एकल विदेशी कोच एगस डवी सैंटोसो और पार्क ताए संग शामिल होंगे। वहीं युगल कोच डवी क्रिस्टियावन भी टीम के साथ होंगे। इनके अलावा बतौर सपोर्ट स्टाफ किरण चेलगुंडला, जॉनसन, इवेंजेलिना और एम श्रीनाथ टीम का हिस्सा होंगे। लंबे समय के बाद कोर्ट पर वापसी करने वाली पीवी सिंधु के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें रहने वाली हैं। वहीं ओलंपिक क्वालिफिकेशन को ध्यान में रखते हुए साइना नेहवाल के लिए आगामी टूर्नामेंट महत्वपूर्ण रहने वाला है।