
इतिहास में पहली बार पाकिस्तान दौरे पर जाएगी इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम
क्या है खबर?
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम पहली बार पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए तैयार है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने दौरे की पुष्टि कर दी है।
टीम वहां पर दो टी-20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैच खेलेगी। महिला टीम के दौरे के समय ही पुरुष टीम भी पाकिस्तान दौरे पर होगी।
आइए जानते हैं कब होगा यह दौरा कहां खेले जाएंगे मुकाबले।
बयान
हमारे इतिहास का महत्वपूर्ण कदम- मैनेजिंग डॉयरेक्टर
ECB की महिला क्रिकेट की मैनेजिंग डॉयरेक्टर क्लेर कोन्नोर ने कहा कि महिला टीम ने कभी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है तो यह उनके इतिहास का एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने आगे कहा, "यह केवल ऐसा दौरा नहीं होगा जहां प्रतियोगी क्रिकेट खेली जाएगी बल्कि यहां से एक मजबूत और सकारात्मक संदेश भी मिलेगी कि हम अधिक से अधिक लड़कियों को मौका देने के लिए तैयार हैं।"
बयान
पाकिस्तान में महिला क्रिकेट को मिलेगा बढ़ावा- वसीम खान
PCB चीफ एक्सीक्यूटिव वसीम खान ने कहा, "मुझे भरोसा है कि महिला दौरा भविष्य के दौरों के लिए राह खोलेगा जिससे कि पाकिस्तान में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।"
कार्यक्रम
अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे पर जाएगी इंग्लिश टीम
हीदर नाइट की अगुवाई वाली इंग्लैंड महिला टीम अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे पर जाएगी।
पहला टी-20 14 और दूसरा 15 अक्टूबर को कराची में खेला जाएगा।
इसके बाद 18, 20 और 22 अक्टूबर को कराची में ही तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।
टी-20 मैच डबल हेडर की तरह खेले जाएंगे क्योंकि इन्हीं दिनों पर दोनों देशों की पुरुष टीमें भी टी-20 मुकाबला खेल रही होंगी।
पुरुष और महिला दोनों ही टीमें कराची में भिड़ेंगी।
पुरुष टीम
16 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी इंग्लैंड की पुरुष टीम
इंग्लैंड की पुरुष टीम 16 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर जाएगी। वे अक्टूबर में दो टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेंगे।
यह दौरा पिछले साल ही कंफर्म हुआ था और दोनों देशों के लिए यह काफी अहम होगा।
दरअसल अक्टूबर-नवंबर में भारत में टी-20 विश्व कप खेला जाना है और इससे ठीक पहले यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अपनी तैयारियों को परखने का अच्छा मौका होगा।