बारिश से प्रभावित मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया, जानें मैच से जुड़े रिकॉर्ड्स
विश्व कप 2019 के सातवें मैच में बारिश से प्रभावित मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम कुशल परेरा (78) की शानदार पारी के बावजूद 201 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक, अफगानिस्तान को 41 ओवरों में 187 रनों का टार्गेट दिया गया था, लेकिन अफगानिस्तान की टीम 152 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
श्रीलंका ने गंवाए विश्व कप में तीसरे सबसे कम रनों में आखिरी नौ विकेट
श्रीलंका ने एक विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए थे, लेकिन उन्होंने अपने आखिरी नौ विकेट मात्र 60 रन बनाकर गंवा दिए और 201 पर ऑलआउट हो गए। विश्व कप इतिहास में सबसे कम रनों में नौ विकेट गंवाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम है जो 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक विकेट पर 267 रन बनाने के बाद 296 पर ऑलआउट हो गए थे।
विश्व कप में तीन बार शून्य पर आउट होने वाले तीसरे श्रीलंकाई बल्लेबाज बने मैथ्यूज
एंजेलो मैथ्यूज विश्व कप 2019 के दोनों मैचों में शून्य पर आउट हुए हैं। अर्जुन रणतुंगा और महेला जयवर्धने के बाद विश्व कप में तीन बार शून्य पर आउट होने वाले वह तीसरे श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए हैं।
मोहम्मद नबी ने की करियर बेस्ट बॉलिंग
श्रीलंका ने धुंआधार शुरुआत की थी और ऐसा लग रहा था कि वे 300 से ज़्यादा का स्कोर खड़ा करेंगे, लेकिन नबी के मन में कुछ और ही चल रहा था। 22वां ओवर फेंकने आए नबी ने दूसरी गेंद पर लहिरू थिरिमाने को बोल्ड किया और फिर उसी ओवर में कुशल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज को चलता किया। नबी ने नौ ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिए, जो उनका वनडे में बेस्ट है।
थिरिमाने बने तीसरे सबसे तेज 3,000 वनडे रन बनाने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज
लहिरू थिरिमाने ने अपने 100वें मुकाबले में श्रीलंका के लिए 3,000 वनडे रन पूरे कर लिए और श्रीलंका के लिए तीसरे सबसे तेज 3,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उपुल थरंगा (92) के नाम सबसे कम पारियों में श्रीलंका के लिए 3,000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड है। मर्वन अटापट्टू ने 94 पारियों में यह कारनामा किया था। महेला जयवर्धने को 102 तो वहीं दिनेश चंदीमल को 3,000 रन पूरे करने के लिए 106 पारियां खेलनी पड़ी थीं।