विश्व कप 2019: रेटिंग द्वारा जानिए किस टीम के सलामी बल्लेबाज़ हैं ज़्यादा मज़बूत
क्या है खबर?
2019 क्रिकेट विश्व कप का आगाज़ 30 मई से होगा। क्रिकेट का ये सबसे बड़ा महासंग्राम 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। वनडे क्रिकेट में मैच जीतने के लिए टीम में विश्वस्नीय सलामी बल्लेबाज़ों का होना ज़रूरी है।
क्रिकेट के इस महाकुंभ में हिस्सा ले रही सभी टीमों में एक से बढ़कर एक सलामी बल्लेबाज़ हैं, लेकिव सवाल यह है कि किस टीम के सलामी बल्लेबाज़ ज़्यादा मज़बूत हैं।
रेटिंग द्वारा जानिए किस टीम के सलामी बल्लेबाज़ हैं ज़्यादा मज़बूत।
9.5/10
इंग्लैंड के जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो मौजूदा वक्त की सबसे बेस्ट सलामी जोड़ी है। ये दोनों बल्लेबाज़ किसी भी गेंदबाज़ अटैक को ध्वस्त कर सकते हैं।
ये दोनों बल्लेबाज़ मिलकर वनडे क्रिकेट की 26 पारियों में 64.42 की औसत से 1,675 रन बना चुके हैं।
इस बीच इन दोनों ने सात बार शतकीय और सात ही बार अर्धशतकीय साझेदारी की है।
वनडे क्रिकेट में रॉय और बेयरस्टो को बीच उच्चतम साझेदारी 174 रनों की है।
9/10
भारत के शिखर धवन और रोहित शर्मा
क्रिकेट में जब भी सलामी जोड़ी की बात होती है, तो लेफ्ट एंड राइट हैंड के बल्लेबाज़ों की जोड़ी को आदर्श जोड़ी माना जाता है।
वनडे क्रिकेट में रोहित और धवन के सफल होने का भी सबसे बड़ा राज यही है।
रोहित और धवन मिलकर वनडे की 101 पारियों में 45.41 की औसत से 4,541 रन बना चुके हैं।
इस बीच इन दोनों ने 15 बार शतकीय और 13 बार अर्धशतकीय साझेदारी की है।
8.5/10
ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर
आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर की जोड़ी भी लेफ्ट एंड राइट हैंड की जोड़ी है, जिसे क्रिकेट में आदर्श सलामी जोड़ी माना जाता है।
वनडे क्रिकेट की 48 पारियों में ये सलामी जोड़ी 44.29 की औसत से 2,126 रन बना चुकी है।
इस बीच इन दोनों ने पांच बार शतकीय और 10 बार अर्धशतकीय साझेदारी की है। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में इन दोनों की उच्चतम साझेदारी 231 रनों की रही है।
8/10
पाकिस्तान के फखर ज़मान और इमाम-उल-हक
फखर ज़मान और इमाम-उल-हक ने पिछले कुछ वक्त में शानदार प्रदर्शन किया है। इन दोनों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज़ में 700 से ज़्यादा रनों की साझेदारी की थी। जो द्विपक्षीय सीरीज़ में किसी भी सलामी जोड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
फखर और इमाम वनडे की 24 पारियों में 1,269 रन बना चुके हैं। इन दोनों ने चार बार शतकीय और पांच बार अर्धशतकीय साझेदारी की है।
इस बीच इनकी उच्चतम साझेदारी 304 रन की रही है।
8/10
साउथ अफ्रीका के हाशिम आमला और क्विंटन डिकॉक
हाशिम आमला और क्विंटन डिकॉक की जोड़ी भी लेफ्ट एंड राइट हैंड की जोड़ी है, जिसे क्रिकेट में आदर्श सलामी जोड़ी माना जाता है।
डिकॉक और आमला वनडे क्रिकेट की 86 पारियों में 47.78 की औसत से 4,014 रन बना चुके हैं।
इस बीच इन दोनों ने 10 शतकीय और 14 अर्धशतकीय साझेदारियां की है। वनडे में इन दोनों की उच्चतम साझेदारी नाबाद 282 रनों की है।
2019 विश्व कप में डिकॉक और आमला साउथ अफ्रीका के लिए अहम होंगे।
7.5/10
न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मुनरो
मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मुनरो की जोड़ी भी लेफ्ट एंड राइट हैंड कॉम्बिनेशन की जोड़ी है, जिसे क्रिकेट में आदर्श जोड़ी माना जाता है।
लेकिन मुनरो जिस तरह की बल्लेबाज़ी टी-20 क्रिकेट में करते हैं, वनडे क्रिकेट में वह उस तरह से प्रदर्शन नहीं करते हैं।
हालांकि, गुप्टिल को क्रिकेट का यह फॉर्मेट काफी सूट करता है। पिछले विश्व कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और 500 से ज़्यादा रन बनाए थे।
7.5/10 & 7/10
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की सलामी जोड़ी
2019 विश्व कप में वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल और एविन लुईस की जोड़ी पारी की शुरुआत कर सकती है। ये दोनों बल्लेबाज़ किसी भी गेंदबाज़ के सामने बड़े शॉट्स खेल सकते हैं। इसलिए हमने उन्हें 10 में 7.5 की रेटिंग दी है।
बांग्लादेश के लिए तमीम इकाबल और सौम्य सरकार ओपनिंग करेंगे। वनडे की 26 पारियों में इन दोनों ने 44.61 की औसत से 1,160 रन बनाए हैं। हमने इन्हें 10 में 7 की रेटिंग दी है।
6.5/10 & 6/10
श्रीलंका और अफगानिस्तान की सलामी जोड़ी
श्रीलंका के लिए लाहिरू थिरिमाने और दिमुथ करुणारत्ने ओपनिंग कर सकते हैं। करुणारत्ने का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है, लेकिन साउथ अफ्रीका में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीत के बाद वनडे में उन्हें मौका मिला है। दूसरे वॉर्म-अप मैच में इन दोनों ने 44 रनों की साझेदारी की थी। हमने उन्हें 10 में 6.5 की रेटिंग दी है।
अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद शहजाद और हजरतुल्लाह जजई ओपनिंग कर सकते हैं। हमने इस जोड़ी को 10 में 6 की रेटिंग दी है।