Page Loader
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय: चार गेंदो में चार विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ बने राशिद खान

टी-20 अंतर्राष्ट्रीय: चार गेंदो में चार विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ बने राशिद खान

Feb 25, 2019
12:54 pm

क्या है खबर?

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से ही क्रिकेट पर राज कर रहे हैं। अपनी जादुई गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों के लिए पहेली साबित होने वाले राशिद ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं। आयरलैंड के खिलाफ चार गेंदों में चार विकेट लेकर राशिद ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। आइये जानते हैं कि राशिद ने कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए।

जानकारी

चार गेंदो में चार विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ बने राशिद खान

आयरलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में राशिद ने अपने नाम एक बेहद खास रिकॉर्ड कर लिया है। दरअसल, टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में राशिद चार गेंदो में चार विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ बन गए हैं।

ट्विटर पोस्ट

ICC ने ट्वीट कर दी जानकारी

हैट्रिक

टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर बने राशिद खान

आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में राशिद खान ने हैट्रिक के साथ 4 ओवरों में 27 रन देकर पांच विकेट लिए। इसके साथ ही राशिद टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज़ बन गए हैं। राशिद से पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में 6 गेंदबाज़ हैट्रिक ले चुके हैं, जो सभी तेज़ गेंदबाज़ हैं। राशिद से पहले ब्रेट ली, जैकब ओरम, टिम साउथी, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा और फहीम अशरफ हैट्रिक ले चुके हैं।

फाइनल टी-20

पूरे मैच को लेखा-जोखा

आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 210 रन बनाएं थे। जिसके जवाब में आयरलैंड 20 ओवरों में 8 विकेट पर 178 रन ही बना पाई और अफगानिस्तान ने तीसरा टी-20 32 रनों से जीत लिया। आपको बता दें कि इससे पहले दो टी-20 में भी अफगानिस्तान ने आयरलैंड को मात दी थी। इस तरह तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ को अफगानिस्तान ने 3-0 से जीत लिया।