विश्व कप 2019: दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, पहले मुकाबले से बाहर हुआ यह बड़ा खिलाड़ी
विश्व कप 2019 की शुरुआत से पहले ही दक्षिण अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है। बृहस्पतिवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले उदघाटन मुकाबले से अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन बाहर हो गए हैं। स्टेन फिलहाल कंधे की चोट से उबर रहे हैं और उन्हें गेंदबाजी करने के लिए मेडिकली क्लियर नहीं किया गया है। अफ्रीका के कोच ओटिस गिब्सन का कहना है कि स्टेन गेंदबाजी करने के काफी करीब पहुंच चुके हैं।
इंग्लैंड में वार्म-अप नहीं कर सके हैं स्टेन
स्टेन ने फिलहाल ढंग का वार्म-अप सेशन नहीं लिया है। भले ही वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम में थे, लेकिन वह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के लिए वह लाइन-अप में नहीं थे। कोच ओटिस गिब्सन का कहना है, "वह फिलहाल पूरी तरह से तैयार नहीं हैं और हमें लगता है कि छह सप्ताह चलने वाले टूर्नामेंट के लिए अभी से इस मुद्दे को पकड़ना सही नहीं है।"
मंगलवार को स्टेन ने की थी हल्की ट्रेनिंग
स्टेन ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ अनिवार्य ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। हालांकि, यह स्टेन के लिए काफी हल्का सेशन रहा क्योंकि उन्होंने बेहद छोटे रन-अप और एकदम कम स्पीड के साथ गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके अलावा उन्होंने काफी जल्दी अपने सेशन को खत्म करने का निर्णय लिया और बाद में वह बल्लेबाजी करने के लिए भी वापस नहीं आए।
IPL 2019 में दोबारा चोटिल कर बैठे थे कंधा
नवंबर 2016 में अपनी जगह से खिसक जाने वाला दायां कंधा स्टेन को लंबे समय से परेशान कर रहा है। इसके बाद से ही स्टेन पूरी तरह फिटनेस हासिल करने में असफल रहे हैं। चोट के कारण वह लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। स्टेन को हालिया चोट 2019 IPL में लगी थी जब वह रॉ़यल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे थे और इसी कारण उन्हें जल्दी वापस भेज दिया गया था।
मॉरिस या प्रिटोरियस हो सकते हैं स्टेन का अच्छा विकल्प
दक्षिण अफ्रीका बृहस्पतिवार को होने वाले अपने पहले मुकाबले की तैयारी में जुटी है और उनके लिए स्टेन का सही रिप्लेसमेंट खोजना फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती होगी। हमारा मानना है कि ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस या फिर तेज गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस टीम में स्टेन का अच्छा विकल्प हो सकते हैं। अफ्रीका के गेंदबाजी आक्रमण को कगीसो रबाडा, लुंगी न्गीदी और एंडिले फेहलुकवायो लीड करेंगे।